
डेस्क: बीजेपी (BJP) में अन्य दलों से आने वाले नेताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस पर केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने पार्टी को एक तीखा लेकिन सटीक संदेश दिया है. उनके नए बयान से कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी झलकती है.
सोलापुर जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हाल ही में आयाराम-गयाराम संस्कृति का विरोध किया था, यह कहते हुए कि इससे मेहनती और वफादार कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय हो रहा है. इसी संदर्भ में नितिन गडकरी ने नागपुर (Nagpur) में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी नाराजगी ज़ाहिर की और बीजेपी नेतृत्व को सीधा संदेश दिया.
नितिन गडकरी ने कहा कि घर की मुर्गी दाल बराबर, बाहर से आया सावजी चिकन. गडकरी ने समझाते हुए कहा कि सावजी लोग बाहर का चिकन मसाला अच्छा बनाते हैं, इसलिए बाहर का ज़्यादा पसंद आता है. उन्होंने पार्टी नेतृत्व को सीधा संदेश देते हुए कहा कि पुराने कार्यकर्ताओं को मत भूलिए. वे ही असली ताकत हैं, उन्हें संभालिए, उनकी कद्र कीजिए. अगर उन्हें नजरअंदाज किया तो जितनी तेज़ी से ऊपर जा रहे हैं, उतनी ही तेजी से नीचे गिर भी सकते हैं. इस चेतावनी को भाजपा नेतृत्व के लिए एक कड़ा संकेत माना जा रहा है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved