मुंबई (Mumbai)। बीते साल पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) से तलाक होने के बाद लग रहा है कि मशहूर रैपर हनी सिंह (rapper honey singh) को अपनी परफेक्ट लाइफ पार्टनर मिल गई है। इन दिनों वे अपनी गर्लफ्रेंड (girlfriend) के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड कर रहे हैं। अब दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों प्यार की मस्ती में सराबोर नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
वीडियो को देखने के बाद हनी सिंह की इस हरकत पर कई लोग मजाक बना रहे हैं कि नए साल पर उनकी अभी तक उतरी नहीं है। वहीं कई फैंस ने हार्ट और स्माइल वाले इमोजी भी शेयर किए हैं।
उल्लेखनीय है कि हनी (rapper honey singh) की एक्स वाइफ शालिनी तलवार ने उन पर घरेलू हिंसा और मारपीट का गंभीर आरोप लगाते हुए बीते साल सितंबर में तलाक ले लिया था। शालिनी और हनी सिंह ने विवाहित जीवन के 20 साल साथ गुजारे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved