
अनंतपुर। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के अनंतपुर जिले (Anantapur district) में रविवार की देर शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे (horrific road accident) में नौ लोग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार मृतक सारे एक ही परिवार के हैं। वे सभी शादी समारोह में शामिल होकर बल्लारी से अनंतपुर जा रहे थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब यह सभी लोग इनोवा कार में सवार थे। तभी कार एक ट्रक से सामने से भिड़ गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोग अनंतपुर के अस्पताल में भर्ती हैं। फिलहाल मृतकों की पहचान अभी तक हो नहीं सकी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved