img-fluid

अमेरिका का F-16 फाइटर जेट कितना खतरनाक है, जो पोलैंड एयरशो में लैंडिंग के दौरान हुआ क्रैश

August 31, 2025

डेस्क: पोलैंड (Poland) में एयर शो (Air Show) के रिहर्सल (Rehearsal) के दौरान पोलिश एयर फोर्स (Air Force) का एक F-16 फाइटर जेट (Fighter Jet) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई. यह अमेरिका (America) के बेहद खास फाइटर जेट है, जिसे पाकिस्तान (Pakistan) सहित कई देशों ने खरीदा है. एफ-16 क्रैश होने से एक बार फिर अमेरिकी विमान की क्षमता पर सवाल खड़े हो गए हैं.


एफ-16 फाइटर जेट को फाइटिंग फाल्कन के नाम से जाना जाता है. यह अमेरिकी निर्मित सिंगल-इंजन, सुपरसोनिक, मल्टीरोल लड़ाकू विमान है. इसे जनरल डायनामिक्स ने 1970 के दशक में बनाया था. यह विमान हल्का, तेज और तकनीकी रूप से एडवांस्ड है. इस विमान को दुनिया के 25 से ज्यादा देशों की वायुसेना ने खरीदा है. इस विमान की रफ्तार मैक 2 यानी करीब 2400 किमी/घंटा है. इस विमान को खराब मौसम में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका रडार सिस्टम 84 किमी तक 20 लक्ष्यों को ट्रैक कर सकता है.

अमेरिका का एफ-16 विमान 4.5 जेनरेशन का सबसे एडवांस फाइटर जेट माना जाता है. इसकी हथियार क्षमता 7700 किलोग्राम है, जो मिराज 2000 फाइटर जेट से ज्यादा और राफेल से कम है. 1974 से अब तक 4500 से ज्यादा F-16 बनाए गए हैं. एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के अनुसार इसमें से 748 से अधिक क्रैश हुए हैं.

Share:

  • 'एक ही मंत्र वोकल फॉर लोकल, एक ही रास्ता आत्मनिर्भर भारत', टैरिफ वॉर के बीच बोले PM मोदी

    Sun Aug 31 , 2025
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के 125वें एपिसोड में अमेरिका (America) की ओर से लगाए गए टैरिफ (Tariff) को लेकर देशवासियों से वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local) की अपनी बात दोहराई. टैरिफ का जिक्र किए बिना पीएम मोदी ने इशारों-इशारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved