कोलकाता । कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) के अंदर मौजूद बांकड़ा मस्जिद (Bankra Masjid) एक बार फिर विवादों में है. यह मस्जिद सेकेंडरी रनवे से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित है. इसे लेकर संसद तक में सवाल उठा, जिसके जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के जवाब से विवाद बढ़ गया.
एयरपोर्ट के अंदर ये कैसी मस्जिद? रनवे से बस 300 मीटर दूर, बंगाल में नया बवालकोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अंदर मौजूद बांकड़ा मस्जिद एक बार फिर विवादों में है.
कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अंदर मौजूद बांकड़ा मस्जिद एक बार फिर राजनीतिक और सुरक्षा बहस के केंद्र में है. कोलकाता से बाहर के लोग शायद इस बात से अनजान हों कि एयरपोर्ट के ऑपरेशनल एरिया के बिल्कुल पास, सेकेंडरी रनवे से लगभग 300 मीटर की दूरी पर यह मस्जिद स्थित है. इसे लेकर वर्षों से सुरक्षा मानकों और विमान संचालन पर इसके संभावित प्रभाव को लेकर विवाद उठता रहा है. अब एक बार फिर यह मुद्दा तब सुर्खियों में आया, जब पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य के जवाब पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) का जवाब सामने आया है.
मस्जिद को लेकर कैसे शुरू हुआ विवाद?
यह पहला मौका नहीं है, जब यह मस्जिद विवाद में आई है. कुछ महीने पहले ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस मस्जिद को लेकर कोलकाता एयरपोर्ट की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि एयरपोर्ट की दीवारें सील नहीं हैं, लोग खुले क्षेत्र में नमाज अदा कर रहे हैं और मस्जिद के कारण एयरपोर्ट विस्तार की योजनाएं वर्षों से अटकी हुई हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved