नई दिल्ली । आंध्र प्रदेश (AP) के कुरनूल में बस हादसा कैसे हुआ, कैसे आग लगी और कैसे बस में विस्फोट (explosion in bus) हुआ? इन सबको लेकर जांच में अहम जानकारियां सामने आई हैं. फोरेंसिक विशेषज्ञों का कहना है कि चिन्नाटेकुर (Chinnatekur) के पास वेमुरी कावेरी ट्रैवल्स की बस में लगी आग कोई साधारण दुर्घटना नहीं थी. उन्होंने मूल रूप से यह पहचाना है कि लगेज केबिन में रखे सैकड़ों मोबाइल फोन में विस्फोट के कारण आग तेजी से फैली, जिससे मरने वालों की संख्या में वृद्धि हुई. बता दें कि कुरनूल बस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार तड़के की है.
प्रारंभिक जांच के अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब बस आगे चल रहे एक दोपहिया वाहन से टकरा गई. बाइक का तेल टैंक का ढक्कन उड़ गया और पेट्रोल लीक होने लगा. जैसे ही बस ने बाइक को कुछ दूर तक घसीटा, सड़क पर चिंगारियां उठने लगीं. उसी समय पेट्रोल में आग लग गई और वह तेजी से फैल गई. सबसे पहले लगेज केबिन में आग लगी. वहां 400 से अधिक मोबाइल फोन वाला पार्सल रखा था, और उनकी बैटरियां गर्मी बर्दाश्त नहीं कर सकीं और फट गईं. विस्फोटों से आग बस के ऊपरी हिस्से में स्थित यात्री डिब्बे तक फैल गई.
नियमों के अनुसार, यात्री वाहनों में निजी सामान के अलावा कोई भी सामान नहीं ले जाया जाना चाहिए. हालांकि, कई निजी ट्रैवल कंपनियां इन नियमों की अनदेखी करके सामान ले जाती हैं. यह घटना भी इसी लापरवाही का एक उदाहरण बन गई है. मोबाइल फोन और उनकी बैटरियां लिथियम पदार्थ से बनी होती हैं और गर्मी के कारण आसानी से फट जाती हैं. प्लास्टिक कवर के कारण आग तेज़ी से फैलती है.
फोरेंसिक विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि यह दुर्घटना मानवीय लापरवाही के कारण हुई. उन्होंने सुझाव दिया है कि लगेज केबिन में सामान ले जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. छोटी-छोटी गलतियों के कारण कई निर्दोष लोगों की जान जाने वाली इस घटना से पूरे राज्य में गहरा आक्रोश है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved