दिग्गज फिल्ममेकर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) को दो साल पहले कैंसर डायग्नोस हुआ था. विश्व कैंसर दिवस पर उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की और बताया कि किस तरह इस बीमारी की वजह से उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई थी. उन्होंने इस बीमारी के साथ अपनी लड़ाई के बारे में बताया और बताया कि वह किस तरह ठीक हुए।
राकेश (Rakesh Roshan)ने कहा कि जब मैं इसका टेस्ट कराने गया उससे पहले ही मुझे पता था कि मुझे कैंसर हुआ है. साल 2018 के आखिर की बात है जब मुझे मेरी जीभ के नीचे एक फोड़े जैसा कुछ पता चला. इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं हो रही थी. ना कोई दर्द, ना जलन, कुछ नहीं. पता नहीं क्यों लेकिन मुझे एक गट फीलिंग आ रही थी कि इस तरह से उग आया ये फोड़ा सिर्फ कैंसर हो सकता है।
राकेश (Rakesh Roshan) ने बताया कि डॉक्टरों की टीम मेरे वो सारे टेस्ट किए जिनकी जरूरत थी और मुझे लगा कि मुझे अब कोई दिक्कत नहीं है. ईश्वर का शुक्र है कि चीजें उतनी आसानी से हो गईं जितनी आसानी से इन्हें हो जाना चाहिए था. उन्होंने कहा, “मैं आपको बता दूं कि हालांकि सिर्फ तीन महीने में मेरा 12 किलो वजन घट गया था और मुझे चलने में भी कमजोरी महसूस होती थी. लेकिन मैं खुद को आगे बढ़ाता रहा। राकेश को इन चीजों का फायदा हुआ और वह जल्द ही ठीक हो गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved