img-fluid

अगर राजा अपनी प्रजा से बदला लेने लगेगा तो देश कैसे तरक़्क़ी करेगा? – अरविंद केजरीवाल

October 11, 2023


नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, अगर राजा (If the King) अपनी प्रजा से (From His People) बदला लेने लगेगा (Starts Taking Revenge) तो देश कैसे तरक़्क़ी करेगा (How will the Country Progress) ? उन्होंने कहा विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ईडी की छापेमारी आप को खत्म करने की मुहिम का हिस्सा है। मोदी जी में बहुत अहंकार आ गया है।अगर राजा अपनी प्रजा से बदला लेने लगेगा तो देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?आज देश का इतना माहौल ख़राब है कि लोग और उधोगपति भारत छोड़ कर जा रहे हैं।आम जनता, व्यापारी, मीडिया वाले सब डरे हुए हैं।


उन्होंने कहा “मनीष सिसोदिया केस में पिछले हफ्ते की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के जज बार-बार पूछ रहे थे कि कोई तो सबूत दो, इनके पास मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक भी सबूत नहीं था। इसका मतलब सारे केस झूठे हैं।”

केजरीवाल ने कहा, “आप विधायकों के खिलाफ 170 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 170 मामलों में से 140 फैसले हमारे पक्ष में थे। पिछले दो वर्षों से उन्होंने हमारे मंत्रियों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है।” उन्होंने संजय सिंह को गिरफ्तार किया और अमानतुल्लाह खान के आवास पर भी छापेमारी की।

मामला कोर्ट में है इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन अगर आपने जज के बार-बार कहने के बावजूद मनीष सिसौदिया के मामले की सुनवाई सुनी. उनके पास एक भी सबूत नहीं है. उनके पास मनीष सिसौदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, इसका मतलब है कि पूरा मामला फर्जी है ।

Share:

  • 15 वर्षीया गैंग रेप पीड़िता के अबॉर्शन की इंदौर हाई कोर्ट से मांगी अनुमति

    Wed Oct 11 , 2023
    इंदौर (Indore)। 15 वर्षीया गैंग रेप पीड़िता (15 year old gang rape victim) की ओर वा इंदौर हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अबॉर्शन की अनुमति मांगी गई है। जस्टिस विवेक रूसिया की बेंच ने 2 दिन में उसकी मेडिकल रिपोर्ट तलब की है। पीड़िता की ओर से याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता विकास यादव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved