img-fluid

Huawei ने लॉन्‍च किया अपना नया मिड रेंज स्‍मार्टफोन, 7000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स

April 18, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi)। टेक कंपनी Huawei ने अपने नए मिड रेंज फोन Huawei Enjoy 60X को लॉन्च कर दिया है। फोन को 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ पांच अलग-अलग कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। हुवावे एन्जॉय 60 एक्स में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.95 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और यह स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 8 जीबी रैम और 512 जीबी तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में…

Huawei Enjoy 60X की कीमत
हुवावे एन्जॉय 60X को ऑरेंज, Gilt ब्लैक, ब्राइट मून सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन और Yaojin ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,749 चीनी युआन (लगभग 20,000 रुपये) है। जबकि 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,949 चीनी युआन (लगभग 23,300 रुपये) और 8GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत 2,299 चीनी युआन (लगभग 27,00 रुपये) है। भारत सहित ग्लोबल मार्केट में नए हुवावे एन्जॉय 60X की उपलब्धता के बारे में जानकारी अभी सामने नहीं आई है।


Huawei Enjoy 60X के स्पेसिफिकेशन
हुवावे एन्जॉय 60X को 6.95 इंच फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले से लैस किया गया है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 270 हर्ट्ज टच सेंपलिंग रेट और (1080×2376) पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है। फोन के साथ 8 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज को पैक किया गया है।

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ डुअल रियर कैमरा मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेफ्थ कैमरा मिलता है। फोन के साथ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में बड़ी 7000 एमएएच की बैटरी पैक की गई है, इसके साथ 22.5 वॉट की चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Share:

  • मेंदोला के मुकाबले दो नंबर से लड़ेंगे चिंटू चौकसे, मई में हो सकती है घोषणा

    Tue Apr 18 , 2023
    इंदौर। सोशल मीडिया पर खबर उड़ गई कि पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने इंदौर 2 से चिंटू चौकसे के नाम पर सहमति दे दी है। बताया जा रहा है कि मई में कमलनाथ एक कार्यक्रम में इंदौर आएंगे और इसी दौरान यह घोषणा कर दी जाएगी। इस खबर को इस बात से बल मिल रहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved