
नई दिल्ली। यूपी(Uttar Pradesh) के जौनपुर(Jaunpur) में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात(A spine-chilling incident) सामने आई है। यहां एक युवक अपने ही पैर के पंजों(The young man’s own toes) को ग्राइंडर मशीन(Grinding machine) से काटकर अलग कर दिया है। काटने से पहले खुद ही सुन्न करने वाला इंजेक्शन(First a numbing injection was given) भी लगाया था।
उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के जौनपुर(Jaunpur) जिले से एक ऐसी सनसनीखेज खबर(Sensational news) सामने आई है, जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। लाइन बाजार(Line Market) थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव(Khalilpur village) में एक युवक ने खुद के ही पैर के पंजों की बलि दे दी है। पुलिस इसे बदमाशों का बेरहम हमला मानकर जांच कर रही थी। बाद में यह खुद रची गई एक खौफनाक साजिश निकली। साजिश का कारण सुनकर पुलिस ही नहीं हर कोई हैरान है।
शुरुआत में दी गई थी ‘हमले’ की सूचना
घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे की है। शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि 25 वर्षीय सूरज भास्कर को अज्ञात बदमाशों ने बुरी तरह पीटा और उसका बायां पैर काटकर अपने साथ ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल ‘हत्या के प्रयास’ का मुकदमा दर्ज किया और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस को ऐसे हुआ संदेह
मामले की जांच कर रहीं सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता को शुरुआत से ही युवक के बयानों में विरोधाभास लगा। घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पुलिस को खेत में कुछ इंजेक्शन के रैपर और दवाइयां मिलीं। जब पुलिस ने युवक के कॉल डिटेल (CDR) और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की पड़ताल की, तो कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई और एक चौंकाने वाला सच सामने आया।
MBBS की सीट के लिए खुद को बनाया दिव्यांग
पुलिसिया जांच में खुलासा हुआ कि सूरज किसी भी कीमत पर एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई करना चाहता था। उसने अपनी डायरी में साल 2026 के लक्ष्यों में लिखा था कि “2026 में किसी भी स्थिति में एमबीबीएस में दाखिला लेना है।” नीट (NEET) जैसी परीक्षाओं में प्रतिस्पर्धा कम करने और दिव्यांग कोटे (PH Quota) का लाभ लेने के लिए उसने खुद को अपाहिज बनाने का फैसला किया।
बीएचयू में सीखा, फिर अंजाम दी वारदात
पूछताछ और साक्ष्यों से पता चला कि सूरज अक्टूबर महीने में वाराणसी स्थित बीएचयू (BHU) गया था। वहां उसने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया और मिलने वाली वरीयता (आरक्षण) के बारे में पूरी जानकारी जुटाई थी। शुक्रवार रात उसने पहले खुद ही सुन्न करने का इंजेक्शन लगाया ताकि दर्द न हो, और फिर ग्राइंडर मशीन से अपने ही पैर का पंजा काटकर अलग कर दिया।
अस्पताल में चल रहा इलाज
फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है। सीओ सिटी के अनुसार, युवक अभी पूरी तरह पूछताछ की स्थिति में नहीं है, लेकिन प्रारंभिक साक्ष्य साफ कर रहे हैं कि इस घटना में कोई बाहरी व्यक्ति शामिल नहीं था। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि उसे सुन्न करने वाले इंजेक्शन और ग्राइंडर मशीन कहां से उपलब्ध हुए।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved