
इंदौर। इंदौर (indore) सहित सारे देश में रेसीडेंट डॉक्टर्स (resident Doctors) की काउंसलिंग (counselling) व नई भर्ती संबंधित सारा सिस्टम एक साल से ठप पड़ा होने से सेवारत जूनियर डॉक्टरों को अतिरिक्त काम करना पड़ रहा है। इस कारण एमवाय (MY hospital) में जूनियर डॉक्टरों (junior doctor) द्वारा की जा रही सांकेतिक हड़ताल के चलते अस्पताल की न्यू ओपीडी (OPD) में सैकड़ों मरीज परेशान होकर इलाज के लिए भटकते नजर आ रहे हैं।
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पीयूष बघेल (Dr. Piyush Baghel, President of Junior Doctors Association) ने बताया कि संगठन में लगभग 400 जूनियर डॉक्टर हैं। इनमें से न्यू ओपीडी (OPD) में प्रतिदिन 40 जूनियर डॉक्टर यानी सप्ताह भर में लगभग 200 जूनियर डॉक्टर (junior doctors) मरीजों का इलाज करते हैं। अभी तो हम सभी सांकेतिक हड़ताल पर हैं। यह हड़ताल कितने दिन चलेगी यह हमारी मांगों पर निर्णय लेने वाली केंद्र सरकार (central government) के रुख पर तय करेगा। यह सांकेतिक हड़ताल इंदौर सहित सारे देश में जारी रहेगी ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved