img-fluid

अमेरिका में तूफान ‘हेनरीएट’ फिर से हुआ शक्तिशाली, रफ्तार से आगे बढ़ रहा आगे

October 02, 2025

वाशिंगटन। अमेरिका (US) में तूफान ‘हेनरिएट’ (Henriette) शनिवार को फिर से शक्तिशाली हो गया, लेकिन यह हवाई से बहुत दूर है। तूफान का जमीनी इलाकों के लिए फिलहाल कोई खतरा नहीं है। मियामी के ‘नेशनल हरिकेन सेंटर’ के मुताबिक, यह तूफान हवाई के हिलो शहर से करीब 1,015 किलोमीटर पूर्व में है और 26 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ रहा है।

एक-दो दिन में हो जाएगा और भी शक्तिशाली
अगले एक-दो दिन में यह और शक्तिशाली हो सकता है। तूफान ‘आइवो’ भी प्रशांत महासागर में मेक्सिको के दक्षिण-पश्चिम में आगे बढ़ रहा है। ‘आइवो’ की हवा की रफ्तार 85 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई थी। यह तूफान बाजा कैलिफोर्निया के किनारे से लगभग 425 किलोमीटर दूर, पश्चिम-दक्षिण की दिशा में है और 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।



समुद्र में उठेंगी ऊंची लहरें

किसी भी तूफान के लिए फिलहाल तटीय इलाके में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है लेकिन हरिकेन सेंटर ने कहा है कि ‘आइवो’ तूफान से उठने वाली समुद्री लहरें अगले एक-दो दिन तक प्रायद्वीप के दक्षिणी हिस्से को प्रभावित करती रहेंगी।
पहले हवाओं की गति थी 75 KM प्रति घंटा

5 अगस्त 2025 को हेनरीएट ने पूर्वोत्तर प्रशांत क्षेत्र में ट्रॉपिकल स्टॉर्म का रूप लिया था, जो मेक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया सूर के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 1,440 किमी दूर था। उस समय इसकी हवाओं की गति 75 किमी/घंटा थी।

Share:

  • केरल का समर्थन आशा की किरण... माकपा मुख्यालय में फिलिस्तीनी राजदूत अब्दुल्ला

    Thu Oct 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत (India)में फिलिस्तीनी राजदूत(Palestinian ambassador) अब्दुल्ला अबू शावेश(Abdullah Abu Shavesh) ने केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (Marxist Communist Party) के मुख्यालय पहुंच कर फिलिस्तीनी अवाम के बारे में पार्टी के हिमायती और एकजुटता वाले रुख पर शुक्रिया जताया है। राजदूत अबू शावेश ने माकपा नेताओं के साथ बातचीत करते हुए कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved