
निवाड़ी (Niwari) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निवाड़ी में शादी के 24 दिन बाद एक दुल्हन (Bride) की उसके पति (Husband) ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर निर्मम हत्या (killing) कर दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि पति को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं. इसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया.
पुलिस ने बताया कि कुल्हाड़ी से काटकर महिला को मौत के घाट उतारा गया था. हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. नीता केवट की शादी 24 दिन पहले ही राममिलन नाम के युवक से हुई थी.
शादी के बाद से ही विवाद शुरू हो गया था. मृतक नीता ससुराल से मायके जाने के लिए बार-बार जिद करती थी. ऐसे में राममिलन को उसके चरित्र को लेकर शंका हुई कि उसके नाजायज संबंध हैं. इसके बाद उसने इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दे दिया.
12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सात जून को नीता अपने घर ग्राम भिटारा से खेत पर जाने का कहकर निकली थी, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी. अगले दिन नीता का शव रोतेरा गउचर के पास पड़े होने की सूचना मिली. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया.
घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने साक्ष्यों को जमा किया और रिश्तेदारों के बयान लिए. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि प्रेम-प्रसंग की शंका के चलते सात जून को करीब 2 बजे मृतिका के पति राममिलन केवट ने उसे मोबाइल पर फोनकर मिलने के बहाने बुलाया था.
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
इसके बाद वह रौतेरा खिरक के पास सुनसान जगह पर नीता को ले गया. वहां आरोपी पति ने अपने दो अन्य साथियों राजा केवट और मनीष केवट निवासी बैरवारा के साथ मिलकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने पति समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved