img-fluid

मैंने भी ले लिया इन्दौर मेट्रो का आनंद, यह शहर के लिए गर्व का क्षण

June 01, 2025

  • मुख्यमंत्री शाम को पहुंचे, महिलाओं और जनप्रतिनिधियों के साथ किया सफर
  • बाबा महाकाल की नगरी तक मेट्रो को ले जाने की बात भी कही

इन्दौर। कल दोपहर 12 बजे भोपाल (Bhopal) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रिमोट का बटन दबाकर इन्दौर मेट्रो प्रोजेक्ट (Indore Metro Project) का लोकार्पण (Inauguration) किया और इधर महिलाओं को लेकर ट्रेन दौड़ पड़ी, वहीं शाम को अचानक मुख्यमंत्री (CM) डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) भी इन्दौर पहुंचे और गांधीनगर स्टेशन पर आकर उन्होंने भी मेट्रो ट्रेन में सफर का आनंद लिया।

कल का दिन इन्दौर के लिए ऐतिहासिक रहा और मुख्यमंत्री ने भी मीडिया से की चर्चा के दौरान इसे शहर के लिए गर्व का क्षण बताया और महिलाओं के साथ हुई यात्रा में अनुभव भी पूछे। सीएम ने यह भी कहा कि इन्दौर मेट्रो के पहले चरण के काम को जल्द पूरा कराया जाएगा और इसके साथ ही बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन तक भी मेट्रो लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि इन्दौर से उज्जैन के बीच भी मेट्रो चलाने की मांग लगातार होती रही है और इसको लेकर सर्वे भी दिल्ली मेट्रो के जरिए करवाया गया था। कल मुख्यमंत्री का अचानक इन्दौर कार्यक्रम बना और वे एयरपोर्ट से सीधे गांधीनगर स्थित अहिल्याबाई मेटो स्टेशन पहुंचे। उनके साथ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्रवणकुमार चावड़ा के अलावा महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, मालिनी गौड़, उषा ठाुकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहें, वहीं संभागायुक्त दीपकसिंह, पुलिस कमिश्नर संतोषसिंह और केलक्टर आशीषसिंह भी उनके साथ रहे।


120 सिक्युरिटी गार्ड लगाए महिला ड्राइवर नहीं मिली
मेट्रो ट्रेन का संचालन आज सुबह 8 बजे से आम जनता के लिए भी शुरू कर दिया है और हफ्तेभर यह नि:शुल्क रहेगा। आज मेट्रो रविवार मनाने सुबह 8 बजे से कई लोग सपरिवार पहुंच गए, वहीं 120 सुरक्षा गार्ड भी मेट्रो की और से स्टेशनों पर तैनात किए गए हैं। अलबत्ता कल महिला ड्राइवर अवश्य नहीं मिल सकी, क्योंकि पहले यह आइडिया था कि महिलाओं को सफर कराया गया तो ड्राइवर भी महिला ही रहे। मगर इसका बंदोबस्त फिलहाल नहीं हो पाया वहीं आज सुबह से मेट्रो का अनुभव और आनंद लेने अवश्य इन्दौरी जनता पहुंचने लगी आज चूंकि छुट्टी भी है, इसलिए संभव है कि दिनभर चहल पहल रहेगी।

शहर अध्यक्ष ने रनिंग कॉमेन्ट्री भी कर डाली
मुख्यंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मेट्रो ट्रेन में सफर कर रहे शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा मीडियाकर्मी की भूमिका में भी नजर आए और उन्होंने रनिंग कॉमेंट्री इस यात्रा और इन्दौर को मिली मेट्रो सौगात को लेकर शुरू कर दी, जिसे मुख्यमंत्री ने भी पसंद किया और जब श्री मिश्रा ने अपनी कॉमेंट्री के दौरान मुख्यमंत्री से भी सवाल पूछा कि उनका अनुभव कैसा रहा तो जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि आप खुद ही अच्छी कॉमेंट्री कर रहे हो और उसे करते रहो। बाद में सोशल मीडिया पर भी शहर अध्यक्ष की यह रनिंग कॉमेंट्री चर्चा का विषय रहा और सबने इसे खूब पसंद भी किया। इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधि भी वहीं मौजूद थे।

Share:

  • .. और सब इंदौर का स्थापना दिवस भूल गए...

    Sun Jun 1 , 2025
    अहिल्या माता के जन्मदिन और मेट्रो रेल का हल्ला रहा भारी… इंदौर। लोकमाता (Lokmata) देवी अहिल्याबाई होलकर (Devi Ahilyabai Holkar) के जन्मदिन (birthday) के दिन ही इंदौर (Indore) का स्थापना दिवस (foundation day ) मनाने का फैसला हुआ था। इस साल इस दिन पर इस शहर की स्थापना को याद करना सब भूल गए, याद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved