
डेस्क। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और उनसे अलग रह रहीं पत्नी हसीन जहां (Hasin Jaha) के बीच जारी विवाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच चुका है। सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को हसीन जहां की उस याचिका पर सुनवाई हुई जिसमें उन्होंने शमी से अलग होने के बाद गुजारा भत्ता (Alimony) बढ़ाने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट ने हसीन जहां की याचिका पर सुनवाई करते हुए इस मामले में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और पश्चिम बंगाल सरकार से जवाब मांगा है।
याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने हसीन जहां को मोहम्मद शमी की ओर से वर्तमान में मिल रहे गुजारा भत्ता पर बड़ा बयान दिया है। पीठ ने मौखिक रूप से टिप्पणी की कि अंतरिम आधार पर भरण-पोषण के लिए, कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा शमी की पत्नी और बेटी को दिया गया गुजारा भत्ता काफी अच्छा खासा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved