
पीलीभीतः यूपी में समुदाय विशेष की दुकानों से सामान नहीं खरीदने की शपथ दिलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बजरंगदल का प्रदेश अध्यक्ष मुसलमानों का आर्थिक और सामाजिक बहिष्कार करने की बात कर रहा है. वह लोगों को शपथ दिला रहा है कि मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार किया जाए. वीडियो में बजरंग दल प्रदेश अध्यक्ष लोगों को शपथ दिला रहा है कि बोलो- मैं किसी भी मुसलमान दुकानदार से सामान नहीं खरीदूंगा.
पूरनपुर नगर के साई श्रद्धा बैंक्विट हॉल में भारतीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमें को लेकर बैठक की गई. इस दौरान भारतीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक में शामिल लोगों को यह शपथ दिलाई कि कोई भी हिन्दू भाई मुस्लिम समुदाय के दुकानदारों से सामान नहीं खरीदेंगे. साथ ही किसी मुस्लिम युवक से दोस्ती व्यवहार नहीं रखेगा. फिलहाल, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर में तनाव का माहौल बढ़ता जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved