
इंदौर। जिले के ग्रामीण इलाके में एक आठ साल की बच्ची को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इससे पहले उसके पैर में कुछ चुभ रहा था। उसे लगा कि बिल में बैठे चूहे ने उसे काटा होगा, लेकिन मां ने बिल में झांककर देखा तो वहां सांप बैठा था। उसने जैसे ही यह बात बताई तो बच्ची घबरा गई, जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन जान नहीं बच पाई।
तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के असरावदखुर्द में सालों से बंशीलाल का परिवार रहकर मजदूरी करता आ रहा है। कल रात को उसकी बेटी ऋषिका प्लेट निकालने लगी तो बिल में बैठे सांप ने उसके पैर में काट लिया। कुछ देर तक तो ऋषिका शांत रही। लगा कि चूहे ने काटा होगा, लेकिन जैसे ही उसकी मां ने बिल में झांककर देखा तो वहां एक सांप बैठा दिखा। उसने कहा कि चूहे ने नहीं इसे सांप ने काटा है। इसके बाद ऋषिका घबरा गई। उसे पास के ही अस्पताल ले जाया गया, जहां से एमवाय अस्पताल रैफर किया गया। यहां से चाचा नेहरू अस्पताल पहुंचा दिया गया, जहां कुछ देर बात उसकी मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved