
गांधीजी की पुण्यतिथि पर महू में स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा का अनावरण
इन्दौर। राष्ट्रपिता (Father of the Nation) महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि (Death anniversary) के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने गवली पलासिया में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय भागीरथ वर्मा की प्रतिमा का अनावरण करते हुए संगठन की मजबूती, आपसी संवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों पर जोर दिया।
पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी का संगठन निरंतर सशक्त हो रहा है। संगठन को मजबूत करने वाले सभी साथियों के प्रति पार्टी कृतज्ञ है। जहां कहीं भी असंतोष है, वहां संवाद, सहयोग और सम्मान के साथ सभी को साथ लेकर चलने का कार्य किया जाएगा। मजबूत संगठन आपसी विश्वास और एकजुटता से ही खड़ा होता है। राजेंद्र नगर थाने पर एफआईआर दर्ज करवाते हुए पटवारी ने कहा कि वे स्वयं कांग्रेस पार्टी की ओर से एक बूथ के बीएलए हैं और अपने ही बूथ पर एसआईआर के नाम पर हो रही गड़बडिय़ों के प्रत्यक्ष साक्षी हैं। यदि भाजपा के इशारे पर कोई बीएलओ या अधिकारी मतदाता सूची में छेड़छाड़ करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति गलत जानकारी देकर फॉर्म-7 के माध्यम से किसी मतदाता का नाम कटवाने की आपत्ति दर्ज करता है तो उसे एक वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राऊ विधानसभा में सांठगांठ का आरोप
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि उनकी विधानसभा राऊ में सरकारी बीएलओ और भाजपा के बीएलए की मिलीभगत से फॉर्म-7 के जरिए कांग्रेस समर्थित मतदाताओं के नाम जानबूझकर काटे जा रहे हैं। यह गंभीर और दंडनीय अपराध है। पटवारी ने कहा कि पर्याप्त सबूत होने के बावजूद मुख्यमंत्री मोहन यादव के अधीन कार्यरत पुलिस दोषियों पर एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है, जो भाजपा सरकार की लोकतंत्र विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
लोकतंत्र से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं
पटवारी ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी मतदाता सूची से छेड़छाड़ और लोकतंत्र को कमजोर करने की किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी सडक़ से लेकर न्यायालय तक हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved