
डेस्क: टी-20 वर्ल्ड कप (World Cup) 2024 के बाद पहली बार एशिया कप (Asia Cup) 2025 में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीमें 14 सितंबर को आमने-सामने होंगी. हालांकि इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर बवाल मचा है. कई नेता इस मैच को लेकर सवाल उठा रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा कि मैं एशिया कप का बहिष्कार कर रहा हूं. मैं इसे देखना नहीं चाहूंगा.
एशिया कप 2025 को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि यह मेरी समझ से परे है कि पहलगाम जैसी घटना के बाद कोई खेल का आनंद कैसे ले सकता है. बीसीसीआई को इस पर विचार करना चाहिए. खेल भावना एक तरफ है और जो सही है वह दूसरी तरफ है.
उन्होंने आगे कहा कि जब हम जानते हैं कि आतंकवादी पाकिस्तान से आ रहे हैं और उनकी सरकार इसे रोकने का कोई प्रयास नहीं करती. पहलगाम हमले में इतने निर्दोष लोग मारे गए, उसके बाद युद्ध जैसी स्थिति बनी और सभी कह रहे थे कि अब कड़ा जवाब देंगे, लेकिन कुछ महीनों में सब भूलकर मैच की तैयारी हो रही है.
पश्चिम बंगाल के मंत्री मनोज तिवारी ने सवाल उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ खेलकर हम क्या साबित करना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि खेल से ज्यादा महत्वपूर्ण जीवन की सुरक्षा है. ऐसे हालात में इस तरह का मैच होना सही संदेश नहीं देता.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved