
श्रीनगर: जम्मू (Jammu) में एक हिंदू संत (Hindu Saint) को संदिग्ध आतंकवादियों (Terrorists) ने वीडियो कॉल पर जान से मारने की धमकी (Threat to Kill) दी है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आतंकियों ने संत को आरएसएस की विचारधारा को आगे बढ़ाने और इस इलाके में पीएम मोदी का समर्थन करने पर ‘टुकड़े-टुकड़े’ करने की धमकी दी है.
हिंदू संत साहिल जी महाराज (Sahil Jii Maharaj) को 7 नवंबर को यह धमकी भरा कॉल आया था. कॉल पर आतंकियों ने कहा, ‘हम तुम्हारे करीब हैं.’ उन्होंने संत साहिल जी महाराज को घाटी में आरएसएस (RSS) और पीएम मोदी (PM Modi) का समर्थन करने के लिए टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved