img-fluid

‘ऐसा कोई सीन नहीं करूंगा, जिसे माता-पिता के साथ न देख सकूं’; ‘टॉक्सिक’ विवाद के बीच यश का कमेंट वायरल

January 14, 2026

डेस्क। सुपरस्टार यश (Actor Yash) की आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक’ (Upcoming Movie Toxic) का दर्शक इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों फिल्म का टीजर जारी हुआ। मगर, इसमें दिखाए गए एक बोल्ड सीन (Bold Seen) पर हंगामा मचा है। दरअसल, टीजर में एक इंटीमेट सीन है, जो यश और एक ब्राजीलियन एक्ट्रेस के बीच कार में फिल्माया गया है। इस पर विवाद छिड़ा है और कई जगह इस सीन के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई हैं। इस बीच यश की एक पुरानी टिप्पणी (Old Comment) भी वायरल हो गई है।


  • फिल्म ‘टॉक्सिक’ के टीजर में यश और ब्राजीलियन एक्ट्रेस के बीच जो बेहद बोल्ड सीन फिल्माया गया है, उसे देख दर्शक चौंक गए। इसमें यश और ब्राजीलियन एक्ट्रेस और मॉडल बीट्रिज टॉफेनबैक के बीच इंटीमेट सीन है। इस पर विरोध हो रहा। कर्नाटक राज्य महिला आयोग के पास भी शिकायत पहुंची है। इस बीच यश की एक पुरानी टिप्पणी भी वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने कोई बोल्ड सीन नहीं करने की बात कही थी।

    अभिनेता यश के एक पुराने इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें अभिनेता यश ‘वीकेंड विद रमेश’ नामक कन्नड़ टॉक शो में चर्चा करते दिख रहे हैं। इस दौरान अभिनेता, होस्ट से कहते हैं, ‘मैं ऐसा कोई भी सीन फिल्म में नहीं करूंगा, जिसे अपने माता-पिता के साथ देखते वक्त असहज हो जाऊं’। इस पर होस्ट कहते हैं, ‘बहुत बढ़िया’।

    यश के इस पुराने कमेंट पर नेटिजन्स के रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ यूजर्स एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कुछ फैंस उनके सपोर्ट में आए हैं। बात करें फिल्म ‘टॉक्सिक’ की तो यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसका मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘धुरंधर 2’ से होगा।

    Share:

  • क्या वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद 7% से ऊपर रहेगी भारत की विकास दर? रिपोर्ट का दावा

    Wed Jan 14 , 2026
    नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) चालू वित्त वर्ष (Financial Year) 2025-26 में 7.3 से 7.5 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है। वहीं वित्त वर्ष 2027 में विकास दर थोड़ी घटकर करीब सात प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह आकलन कंसल्टेंसी फर्म ग्रांट थॉर्नटन भारत ने बुधवार को जारी किया। इससे पहले राष्ट्रीय सांख्यिकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved