img-fluid

एशिया कप के बीच ICC का बड़ा ऐलान, मोहम्मद सिराज को खास अवॉर्ड से नवाजा

September 15, 2025

डेस्क। एशिया कप (Asia Cup) 2025 के बीच भारतीय तेज गेंदबाज (Fast Bowler) मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। मोहम्मद सिराज ने अपनी दमदार गेंदबाजी के दम पर ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड (Player of the Month Award) खिताब जीत लिया है। सिराज फिलहाल एशिया कप 2025 में टीम का हिस्सा नहीं हैं। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट (Test) में उनके यादगार प्रदर्शन ने उन्हें अगस्त महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ का यह सम्मान दिलाया है। सिराज ने न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स को पछाड़ते हुए ये अवॉर्ड जीता।


सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के निर्णायक पांचवें मुकाबले में आखिरी दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 6 रन से रोमांचक जीत दिलाई थी। उन्होंने पूरे मैच में 9 विकेट चटकाए, जिसमें पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट शामिल रहे। उनकी गेंदबाजी से भारतीय टीम सीरीज 2-2 से बराबर करते हुए एंडरसन–तेंदुलकर ट्रॉफी अपने पास रखने में सफल रही।

अवार्ड जीतने के बाद सिराज ने खुशी जताते हुए कहा कि ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज बेहद यादगार रही और यह उनके करियर की सबसे मुश्किल प्रतियोगिताओं में से एक थी। उन्हें गर्व है कि वह अहम मौकों पर टीम के लिए योगदान दे सके। इंग्लैंड की परिस्थितियों में उनकी मजबूत बैटिंग लाइनअप के खिलाफ गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण था लेकिन इससे उनका सर्वश्रेष्ठ बाहर आया।

Share:

  • बिहार चुनाव में मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव की एंट्री होगी गेमचेंजर

    Mon Sep 15 , 2025
    भोपाल: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) 2025 के लिए एनडीए (NDA) और इंडिया गठबंधन (India Coalition) के बीच सियासी जंग जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी (BJP) ने नई रणनीति अपनाते हुए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) को बिहार में उतारा है. जानकारों का मानना है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved