img-fluid

अब गरारा कर पता लगा सकेंगे कोरोना है या नहीं, ICMR ने दी टेस्ट के नए तरीके को मंजूरी

May 29, 2021

नई दिल्ली। अब RT-PCR के लिए स्वाब टेस्ट (Swab Test) की जरूरत नहीं होगी। केवल कुल्ला करने से ही यह जांच पूरी हो सकेगी। नागपुर के नेशनल एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (NEERI) के वैज्ञानिकों ने काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) के तहत RT-PCR जांच का नया तरीका खोज निकाला है। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति महज तीन घंटों में ही कोविड टेस्ट कर सकेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि यह तरीका गेमचेंजर साबित हो सकता है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने इसे अनुमति दे दी है। हाल ही में पुणे की फार्मा कंपनी को रैपिड एंटीजन टेस्ट किट की अनुमति मिली थी, जिसमें महज 15 मिनट में जांच के नतीजे मिलने की बात कही जा रही थी। टाइम्स ऑफ इंडिया ने एनवायरमेंटल वायरोलॉजी सेल के सीनियर साइंटिस्ट डॉक्टर कृष्ण कुमार कैमर के हवाले से लिखा, ‘सैंपल कलेक्ट करने और उसे प्रोसेस करने का यह तरीका RNA निकालने पर होने वाले खर्च को बचाने के लिए तैयार करेगा। चूंकि यह तरीका सेल्फ सैंपलिंग का है, तो लोग खुद की जांच कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसमें जांच केंद्रों पर कतार या भीड़ लगाने की जरूरत नहीं है। साथ ही इससे समय की बचत होगी और संक्रमण का खतरा कम होगा। इस तरीके के जरिए वेस्टेज भी कम होगा।’

कैसे होगा टेस्ट
आमतौर पर RT-PCR जांच स्वाब के जरिए की जा रही है। इसके तहत व्यक्ति के नाक और गले से सैंपल हासिल किया जाता है। नए ‘सेलाइन गार्गल’ में एक ट्यूब शामिल होगा। व्यक्ति को सेलाइन को अपने मुंह में रखना होगा और 15 सेकंड तक गरारा करना होगा। इसके बाद तरल को ट्यूब में थूक दें और जांच के लिए भेज दें। लैब में जाने के बाद इस सैंपल को नीरी के तैयार विशेष सॉल्युशन में रूम टेम्प्रेचर पर रखा जाएगा। सॉल्युशन के गर्म होने पर RNA टेम्प्लेट तैयार होगी। इस सॉल्युशन को आगे रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलिमेरेज चेन रिएक्शन यानी आरटी-पीसीआर के लिए ले जाया जाएगा।

यह किट 15 मिनट में देगी नतीजे
ICMR ने घर पर कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए कोविसेल्फ नाम की किट को मंजूरी दी थी। इस किट में भी टेस्टिंग प्रक्रिया बेहद आसान थी। यूजर मैनुअल के अनुसार, ‘नेजल स्वाब को दोनों नॉस्ट्रिल्स में 2 से 4 सेमी तक डालें। इसके बाद स्वाब को दोनों नॉस्ट्रिल्स में 5 बार तक घुमाएं। स्वाब को पहले से भरे हुए ट्यूब में डालें और बचे हुए स्वाब को तोड़ दें। ट्यूब का ढक्कन बंद करें। बाद में टेस्ट कार्ड पर ट्यूब दबाकर एक के बाद एक दो बूंदें डालें और नतीजों के लिए 15 मिनट का इंतजार करें। पुणे स्थित मायलैब डिस्कवरी सॉल्युशन लिमिटेड की तरफ से रैपिड एंटीजन टेस्ट किट तैयार की गई है।

Share:

  • FCI के बाबू के घर छापे में मिला 2.66 करोड़ Cash

    Sat May 29 , 2021
    सीबीआई ने दूसरे दिन भी छापामार कार्रवाई भोपाल। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation)ने FCI अफसरों के ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। FCI के लिपिक किशोर मीणा (Kishore Meena) के निवास से CBI ने आज 2 करोड़ 66 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। CBI ने कल ही किशोर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved