img-fluid

ICMR एक्सपर्ट ने कहा, Self Test Kit में निगेटिव आने पर लक्षण हों तो RTPCR जांच कराएं

January 18, 2022

नई दिल्ली। इन दिनों कोरोना की जांच के लिए रैपिड एंटीजन सेल्फ टेस्टिंग किट की मांग बढ़ गई है। पिछले कुछ महीनों में इसकी मांग ना के बराबर थी। लेकिन जैसे ही ओमीक्रोन वेरिएंट फैलना शुरू हुआ और आरटीपीसीआर जांच में देरी होने लगी और लोगों ने इस किट को अपनाना शुरू किया और मांग बढ़ती चली गई।

अब तक लगभग चार से पांच किट लॉन्च हो चुकी हैं। लेकिन, यह किट केवल पॉजिटिव होने पर ही मान्य है, अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है और किसी को लक्षण है तो उन्हें इसके बाद आरटीपीसीआर जांच करानी चाहिए।

ICMR के साइंटिस्ट डॉक्टर समीरन पांडा ने कहा कि सेल्फ टेस्ट किट का इस्तेमाल सीमित है। यह संक्रमण जानने के लिए और कम से कम समय में इसका पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए। 15 से 20 मिनट में इस किट के जरिए जांच की जा सकती है।


लेकिन अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो वह 100 पर्सेंट पॉजिटिव हैं। उन्हें दूसरी जांच या आरटीपीसीआर जांच की जरूरत नहीं है। अगर लक्षण है लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आती है तो ऐसे लोगों को आगे आरटीपीसीआर जांच करानी चाहिए। लेकिन लक्षण नहीं है और रिपोर्ट भी निगेटिव है तो उन्हें आगे किसी जांच की जरूरत नहीं है।

डॉक्टर समीरन ने कहा कि सेल्फ टेस्ट किट की रिपोर्ट जब पॉजिटिव आती है तो उसे अपलोड करना चाहिए। हालांकि सेल्फ टेस्ट किट की निगेटिव रिपोर्ट मान्य नहीं होती। अगर आप को सरकारी या दूसरे काम के लिए निगेटिव रिपोर्ट की जरूरत है तो आरटीपीसीआर जांच की ही जररूत होगी।

Share:

  • क्रिप्टोकरेंसी बिल को लेकर बड़ी खबर, बजट सत्र में भी पेश होने की संभावना बेहद कम, जानें वजह

    Tue Jan 18 , 2022
    नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी यानी डिजिटल करेंसी के प्रति लोकप्रियता दुनियाभर में तेजी से बढ़ी है। भारत में भी क्रिप्टो निवेशकों की संख्या में तेज इजाफा देखने को मिला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 10.7 करोड़ लोगों ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया है। इस अनियमित बाजार को प्रबंधित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved