बड़ी खबर

कोई भी बजट अगर विकास के लिए नहीं है तो वो व्यर्थ है – सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव


लखनऊ । सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने कहा कि कोई भी बजट (Any Budget) अगर विकास के लिए नहीं है (If is not for Development) तो वो व्यर्थ है (Then it is Useless) । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गुरुवार को पेश मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल के आखिरी अंतरिम बजट को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। अखि‍लेश यादव ने इसे भाजपा की विदाई का बजट बताया है। कांग्रेस ने बजट को निराशाजनक बताया है।


समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर लिखा, ”कोई भी बजट अगर विकास के लिए नहीं है और कोई भी विकास अगर जनता के लिए नहीं है तो वो व्यर्थ है। भाजपा सरकार ने जनविरोधी बजटों का एक दशक पूरा कर एक शर्मनाक रिकार्ड बनाया है, जो फिर कभी नहीं टूटेगा क्योंकि अब सकारात्मक सरकार आने का समय हो गया है। यह भाजपा का ‘विदाई बजट’ है।

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी देश की जनता को भाजपा मोदी सरकार द्वारा पेश बजट से निराशा हाथ लगी है। इस बजट से देश को समझ गया है कि भाजपा के पास देश के युवाओं, किसानों, आम आदमी, और महिलाओं के लिए काम करने की कोई नियत और इच्छा शक्ति और नियत नही है।

2024 में मोदी सरकार की विदाई पक्की हो गई है। इस बार भी देश के युवाओं, किसानों और मध्यवर्ग को धोखा दिया गया है। वादा कर वोट देश के युवाओं से नौकरियों के नाम पर लिया गया था, लेकिन काम सिर्फ उद्योगपतियों के लिए हुआ है। निजीकरण कर 14 लाख करोड़ कर्ज पूंजीपतियों का माफ हुआ। गौरतलब हो कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। इसके बाद नई सरकार आने पर जुलाई में पूर्ण बजट पेश किया जाएगा।

Share:

Next Post

राहुल गांधी की यात्रा से फिलहाल कांग्रेस को सीमांचल में ताकत मिली है - राजेश शर्मा

Thu Feb 1 , 2024
पटना । पूर्णिया के राजनीतिक विश्लेषक राजेश शर्मा (Rajesh Sharma) ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से (Due to Rahul Gandhi’s Yatra) फिलहाल (Currently) कांग्रेस (Congress) को सीमांचल में (In Seemanchal) ताकत मिली है (Has Gained Strength) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिनों तक बिहार के सीमांचल में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के […]