img-fluid

कांग्रेस सरकार में आई तो किसानों से 2500 रुपए क्विंटल में खरीदेंगे गेंहू

September 08, 2021

  • पूर्व मंत्री पटवारी ने कालापीपल की किसान आक्रोश रैली में की घोषणा

इंदौर। कल कालापीपल (Kalapipa) में हुए किसानों (farmers) की जन आक्रोश रैली ( resentment rally) में आई भीड़ को देखकर पूर्व मंत्री पटवारी (Jitu Patwari) ने जोश-जोश में कह डाला कि 2023 में हमारी सरकार आई तो किसानों से हम 2500 रुपए क्विंटल में गेंहू खरीदेंगे। यह मेरा वादा है।
कांग्रेस (Congress) ने मिशन 2023 के तहत अपने सभी कद्दावर नेताओं को अलग-अलग क्षेत्र में जवाबदारी दे रखी है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) खुद पार्टी को मजबूत करने के लिए दौरे कर रहे हैं। इसी को लेकर कल शाजापुर (Shajapur) के कालापीपल में किसानों की एक जनाक्रोश रैली आयोजिात की गई थी। इस रैली में स्थानीय विधायक कुणाल चौधरी (Kunal Chaudhary) सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद थे। खुद पटवारी मोटर साइकल चलाकर रैली में घूमते रहे। रैली के समापन पर हुई सभा में पटवारी ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि इन्होंने धोखे से सरकार हथिया ली, जबकि कमलनाथ किसानों के ऋण माफ कर रहे थे और पहले दौर में ऋण माफी हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि अब 2023 में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है जो किसान हितैषी सरकार होगी। हमारी सरकार किसानों से 2500 रुपए क्विंटल में गेंहू खरीदेगी, ताकि उनका नुकसान न हो। इसके अलावा किसानों को लेकर और भी कई घोषणाएं उन्होंने की।


Share:

  • Sidharth Shukla सिर्फ 6 लोगों को इंस्टाग्राम पर करते थे फॉलो, हर एक से था खास रिश्ता

    Wed Sep 8 , 2021
    नई दिल्ली: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को गुजरे हुए आज 7 दिन बीत गए हैं. उन्होंने 2 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन से न सिर्फ उनके करीबी और उनके चाहने वाले परेशान हैं, बल्कि पूरी टीवी इंडस्ट्री हैरान है. एक्टर के असामयिक निधन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved