img-fluid

अगर हिम्मत है तो बजरंग दल पर बैन लगाकर देख लें नीतीश कुमार – चिराग पासवान

May 06, 2023


पटना । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख (Chief of Lok Janshakti Party (Ramvilas)) चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि (Pointing Out that) अगर हिम्मत है (If have the Courage) तो बजरंग दल पर बैन लगाकर देख लें (Try Banning Bajrang Dal) ।


पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए चिराग से जब जदयू सांसद की बजरंग दल पर बैन लगाने की मांग के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जदयू सांसद मांग क्या कर रहे हैं, राज्य में उनकी सरकार है अगर ताकत है तो बैन करके दिखाएं । उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन को सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए उसके नाम को इस्तेमाल करने के लिए इस तरह बयानबाजी करना बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि क्या विपक्ष के पास मोदी सरकार से चुनाव जीतने के लिए और दूसरा विकल्प नहीं रहा जो इस तरह का बयान दिया जा रहा है।

जमुई के सांसद ने कहा कि जदयू बताए की किस घटना के आधार पर बजरंग दल को बैन करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महज एक राजनीतिक लाभ लेने के लिए विपक्ष कर्नाटक में विरोध कर रहा है, तो बाकी के भी विरोधी दल बहती गंगा में हाथ धोना चाहते हैं। इसके आलावा इनके पास कोई ठोस वजह नहीं है।

नीतीश के विरोधी दल को एकजुट करने के संबंध में चिराग ने कहा कि बिहार को तो एक कर ही नहीं पाए विपक्ष को क्या एक करेंगे। उन्होंने कहा वे बिहार के लोगों को कभी दलित महादलित, पिछड़े अति पिछड़े, हिंदू मुस्लिम यहां तक कि महिला पुरुष में बांटते रहे और अब एकजुट करने की बात करते हैं।

Share:

  • ओसान एयर बेस के पास खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू जेट

    Sat May 6 , 2023
    सोल/प्योंगटेक (दक्षिण कोरिया) । अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू जेट (US F-16 Fighter Jet) शनिवार को ओसान एयर बेस के पास (Near Osan Air Base) एक खेत में (In Farmland) दुर्घटनाग्रस्त हो गया (Crashed) । पायलट सुरक्षित रूप से बच गया और किसी नागरिक के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्थानीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved