नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ी जीत दर्ज की है. जब पंजाब चुनाव(punjab assembly elections) के शुरूआती रुझान आप के पक्ष में आना शुरू हुए तो ट्विटर और फेसबुक पर यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ट्रेंड होने लगे. दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान(bhagwant man) की तुलना Volodymyr Zelenskyy से करने लगे. ऐसा इसलिए क्योंकि ज़ेलेंस्की भी भगवंत मान की तरह कभी कॉमेडियन थे.
कैसे चुने गए थे सीएम कैंडिडेट?
पंजाब विधानसभा चुनाव में AAP ने सीएम उम्मीदवार के रूप में भगवंत मान को चुना था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मान को उन्होंने आप के ‘जनता चुनेगी अपना सीएम’ कार्यक्रम के जरिए चुना था. उन्हें फोन कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप मैसेजों के जरिए से वोट डाले गए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved