
इंदौर। अगर सामान्य सीट का महापौर आता है तो इन्दौर से कई भाजपा नेता दावेदार हैं। विधायक रमेश मेंदोला को अगर मंत्री नहीं बनाया गया तो उनकी दावेदारी भी महापौर के लिए पक्की हो जाएगी।
मेंदोला का नाम संगठन के लिए भी लिया जा रहा है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वे संगठन में नहीं जाएंगे। विधानसभा सत्र के पहले होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में भी उनको मंत्री बनाने की चर्चा चल रही हैं। अगर उन्हें मंत्री परिषद में नहीं लिया गया तो उनकी महापौर पद की दावेदारी पक्की हो जाएगी। इसके साथ ही सामान्य वर्ग से कृष्णमुरारी मोघे, सुदर्शन गुप्ता भी दावा कर रहे हैं तो पिछड़े वर्ग से मधु वर्मा के अलावा गोपीकृष्ण नेमा, जीतू जिराती के साथ-साथ संगठन की ओर से कमल वाघेला भी दावेदारों की कतार में हैं। जाहिर है किसी एक को मौका मिलेगा और बाकी को निगम मंडल में एडजस्ट किया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved