नई दिल्ली। ज्यादातर हम एक-दूसरे को यह कहते सुनते हैं कि अच्छी आमदनी के बावूजद भी पैसों की बचत नहीं हो पा रही है और यही कारण है कि आए दिन धन को लेकर परेशान होते रहते हैं, किन्तु आपने कभी सोचा कि ऐसा फिजूलखर्ची (extravagance) हमारी आदतों के चलते ही हो सकता है, हांलाकि महंगाई की दौर में ऐसा होना लाजमी है, लेकिन जब कोशिश करने के बाद भी पैसे अत्यधिक खर्च होने लगते हैं तो स्थिति विचारणीय हो जाती है। वैसे तो इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इनमें से एक वास्तु दोष (Vastu defect) ही हो सकता है. ऐसे में जानते हैं कि घर में किस प्रकार पैसा रखें ताकि फिजूलखर्ची ना हो।
घर में कहां रखें तिजोरी या पैसा?
वास्तु शास्त्र के मुताबिक पूरब और उत्तर दिशा से देवताओं का संबंध है। इन दिशाओं में देवताओं का वास होता है. ऐसे में पूरब दिशा में तिजोरी रखना शुभ होता है। अगर आप चाहें तो घर की उत्तर दिशा में तिजोरी रख सकते हैं। ऐसा करने से धन में बढ़ोतरी होती है और फिजूलखर्ची पर भी लगाम लगता है।
भूलकर भी इस दिशा में न रखें तिजोरी
वास्तु शास्त्र के जानकारों के मुताबिक घर की दक्षिण दिशा में तिजोरी नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे धन की हानि तो नहीं होगी, लेकिन धन में बढ़ोतरी भी नहीं होगी। ऐसे में दक्षिण दिशा में तिजोरी नहीं रखना चाहिए इसके लिए पूरब और उत्तर दिशा का इस्तेमाल करना उचित माना गया है। वहीं पश्चिम दिशा में भूलकर भी आलमारी या तिजोरी ना रखें, क्योंकि इससे आर्थिक नुकसान होता है. साथ ही फिजूलखर्ची बढ़ने लगती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved