img-fluid

ओवैसी ने फायरिंग की घटना पत्नी को बताई तो नहीं हुआ यकीन, बोलीं- ‘नई कहानी’ बना रहे हैं

February 05, 2022


नई दिल्ली: इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) गुरुवार की रात अपनी पत्नी को डिनर पर ले जाने वाले थे. तभी देर शाम उनकी कार पर मेरठ से लौटते वक्त फायरिंग की गई थी. हमले के बाद ओवैसी ने पत्नी को मामले की जानकारी दी.

इसके बाद उनकी पत्नी ने कहा कि आप डिनर पर नहीं ले जाना चाहते, इसलिए नई कहानी बना रहे हैं, तब ओवैसी ने अपनी पत्नी को टीवी देखने के लिए कहा. जब मेरठ में छिजारसी टोल गेट के पास ओवैसी की कार पर फायरिंग हुई थी उस वक्त वो मेरठ से दिल्ली आ रहे थे. इंडियन एक्‍सप्रेस के कॉलम Delhi Confidential में छपी खबर के अनुसार उस समय ओवैसी की पत्नी और बेटी दिल्ली में ही थीं.

पत्नी को डिनर पर ले जाने का ओवैसी ने किया था वादा
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार में व्यस्त थे. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार उन्होंने पत्नी को वादा किया था कि वे चुनाव प्रचार से वापस आने के बाद देर शाम पत्नी को डिनर पर ले जाएंगे.

फायरिंग की घटना पर ओवैसी की पत्नी को नहीं हुआ यकीन
हमले के बाद जब वे घर लौटे तो उन्होंने पत्नी को डिनर पर जाने के लिए तैयार देखा. फायरिंग के बाद उलझन में पड़े ओवैसी ने उन्हें फायरिंग की घटना की जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक ओवैसी की पत्नी को उनकी बातों पर यकीन नहीं हुआ. उन्होंने सोचा कि ओवैसी बाहर ले जाने से बचने के लिए कहानी बना रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार ओवैसी की पत्नी ने कहा कि वो ‘New story’ बना रहे हैं.


टीवी तो ऑन करिए
पत्नी को फायरिंग की घटना पर यकीन न होता देख ओवैसी ने उनसे कहा कि टीवी तो ऑन करिए और देखिए. इसी दौरान ओवैसी की बेटी ने मां को फोन कर फायरिंग की घटना के बारे में और अपने पिता (ओवैसी) के बारे में पूछा. तब ओवैसी की पत्नी को एहसास हुआ कि ओवैसी सच बोल रहे हैं.

गोली से तो बच गया…लेकिन पत्नी से…
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद ओवैसी ने मजाकिया लहजे में कहा कि गोली से बच गया, लेकिन पत्नी की संदिग्ध नज़र से बचना बहुत मुश्किल है.

ये था मामला
बता दें कि गुरुवार शाम को मेरठ से लौटते वक्त उनकी गाड़ी पर 4 राउंड फायरिंग की गई थी. ये फायरिंग छिजारसी टोल प्लाजा के पास की गई थी. हमला करने वाले दो आरोपियों को यूपी पुलिस ने गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें शुक्रवार कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Share:

  • बीते 24 घंटों में सामने आए 1.27 लाख नए मामले, दर्ज हुई 1,059 लोगों की मौत

    Sat Feb 5 , 2022
    नई दिल्ली । भारत (India) में बीते 24 घंटे (Last 24 hours) में कोरोना (Corona) के 127952 नए मामले (1.27 Lakh new cases) सामने आए (Reported) और 1059 लोगों की मौत हुई (1059 People Died) है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,01,114 हो गई। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved