
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले पूरा ड्रामा खड़ा किया हुआ है. ऐसी खबरें हैं कि पीसीबी टूर्नामेंट का बॉयकॉट करने की बातें कर रही है. लेकिन अगर उसने ऐसा फैसला लिया तो उसके बाद पाकिस्तान को काफी साइड-इफेक्ट्स झेलने पड़ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान पर 350 करोड़ तक का मुकदमा भी हो सकता है वहीं आईसीसी इस टीम के खिलाफ तीन ऐसे फैसले ले सकती है जिससे पाकिस्तान क्रिकेट पूरी तरह बर्बादी के कगार पर पहुंच जाएगा.
पीसीबी को कोर्ट में घसीटेंगे प्रसारक?
पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो पाकिस्तान अब भी टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर सकता है और पीसीबी को सरकार के आखिरी फैसले का इंतजार है. ये फैसला सोमवार तक आने की उम्मीद है. अगर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला लेता है तो उसपर 38 मिलियन डॉलर यानि तकरीबन 350 करोड़ का मुकदमा हो सकता है. अगर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ग्रुप मैच रद्द किया तो भी ब्रॉडकास्टर्स पीसीबी पर मुआवजे के लिए मुकदमा कर सकते हैं. दरअसल भारत-पाकिस्तान मैच में 38 मिलियन डॉलर का दांव लगा हुआ है और अगर पीसीबी के फैसले की वजह से ये मैच नहीं हुआ तो फिर उसे कोर्ट में चुनौती दी जाएगी.
पाकिस्तान पर ये 3 कार्रवाई भी हो सकती हैं
पाकिस्तान अगर टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने का एग्रीमेंट तोड़ता है तो उसे सभी ग्लोबल टूर्नामेंट्स यानि वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी से बर्खास्त किया जा सकता है. यही नहीं उसे एशिया कप जैसे टूर्नामेंट से भी बाहर होना पड़ेगा. सबसे बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए कोई बोर्ड अपने खिलाड़ी को एनओसी नहीं देगा.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद से ही राजनीति कर रही है. पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी लगातार इस मामले पर बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी पीसीबी को टूर्नामेंट से बाहर होने की सलाह दे रहे हैं. हालांकि आईसीसी के इतने कड़े नियम और सजा को देखकर पाकिस्तान शायद ही टूर्नामेंट को बॉयकॉट करने का कदम उठाएगा.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved