
नई दिल्ली । कोलकाता(Kolkata) के ईडन गार्डेंस(Eden Gardens) में खेले गए पहले टेस्ट मैच(Test Match) में टीम इंडिया(Team India ) को साउथ अफ्रीका(South Africa) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस तरह दो मैचों की टेस्ट सीरीज अब भारतीय टीम नहीं जीत पाएगी। इससे भी ज्यादा चिंता का विषय भारतीय टीम के लिए ये रहा कि कप्तान शुभमन गिल इस मैच में चोटिल हो गए और वह दोनों पारियों में बल्लेबाजी नहीं कर पाए। अब खतरा ये है कि शुभमन गिल गुवाहटी में शनिवार 22 नवंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह कौन खेलेगा? ये एक बड़ा सवाल है।
शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट मैच में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। गर्दन में उनको दर्द महसूस हुआ था। इसके बाद उनको मैदान से बाहर ले जाया गया। कुछ दिन वे अस्पताल में भर्ती रहे, लेकिन अब उनको छुट्टी मिल गई है। हालांकि, उनका दूसरे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। ऐसे में सवाल ये है कि टीम इंडिया के पास कौन-कौन से विकल्प शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर हैं? इसका जवाब ये है कि भारत के पास तीन विकल्प गिल के लिए हैं, जबकि कप्तान की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को सौंपी जाएगी, जो टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं और कोलकाता में स्टैंड इन कैप्टन भी वही थे।
सबसे आगे बी साई सुदर्शन
बात करें अगर शुभमन गिल के विकल्पों की तो इनमें सबसे आगे बी साई सुदर्शन होंगे, जिन्होंने दिल्ली टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 87 रनों की पारी खेली थी और इंडिया ए के लिए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 32 रन बनाए थे। साई सुदर्शन उतने अनुभवी नहीं हैं, लेकिन थोड़ी बहुत फॉर्म उनके पास जरूर है।
दूसरा विकल्प देवदत्त पडिक्कल
इसके अलावा दूसरा विकल्प देवदत्त पडिक्कल के तौर पर है, जो इस समय भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी रन बनाकर आ रहे हैं। तीसरा विकल्प भारत के पास ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी के रूप में है।
नितीश रेड्डी हैं तीसरा विकल्प
नितीश कुमार रेड्डी इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन बीसीसीआई ने उनको पहले टेस्ट मैच से रिलीज कर दिया था। अब वे कोलकाता में टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं और आज यानी मंगलवार 18 नवंबर को कोलकाता में टीम के साथ प्रैक्टिस करते नजर आएंगे। इन्हीं में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल की जगह शामिल किया जा सकता है, लेकिन सवाल ये भी रहेगा कि सुदर्शन और पडिक्कल दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और भारतीय टीम में पहले से ही 6 बल्लेबाज बाएं हाथ के हैं। ऐसे में नितीश रेड्डी को कैसे भी टीम में शामिल किया जा सकता है। इससे प्रतीत होता है कि कॉम्बिनेशन दूसरे टेस्ट में अलग होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved