
नई दिल्ली । वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि लॉ इंफोर्समेंट एंजेसी (Law Enforcement Agency) कहीं छापा मारती है (Conducts Raids) तो सूचना के आधार पर (Basis of Information) मारती है।
कानपुर में इत्र कारोबारी के यहां GST की जानकारी के तहत छापा मारा गया। जिसे लेकर पिछले 2 दिनों में इतनी गलत जानकारी फैलाई गई, जिसे समझाने के लिए एक प्रेस नोट जारी किया गया।
उन्होंने कहा कि जीएसटी परिषद की बैठक में कपड़े पर जीएसटी दर पर यथास्थिति को 5% तक बनाए रखने और इसे 12 प्रतिशत तक नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। कपड़े पर GST दर के मुद्दे को दर युक्तिकरण समिति को भेजा जाएगा, जो फरवरी तक अपनी रिपोर्ट देगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved