
किराया बोर्ड की बैठक के दो माह बीतने के बाद भी नहीं हो पाया निर्णय
इन्दौर। यात्री बसों का संचालन अभी तक पटरी पर नहीं आ पाया है। बस एसोसिएशन ने अब एक बार फिर किराया बढ़ाने की मांग की है, ताकि कोरोना काल और उसके बाद बढ़ी महंगाई को पूरा किया जा सके। सितम्बर में किराया बोर्ड की बैठक थी, लेकिन 70 दिन बाद अभी तक किराया बढ़ाने का निर्णय नहीं हो सका है।
इन्दौर से अभी पूरी तरह से बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है, लेकिन इंटरस्टेट बसों का संचालन शुरू हो गया है जो अपने हिसाब से किराया वसूल रहे हैं, लेकिन जो बसें नियमित चलती हैं, उनका किराया अभी तक बढ़ाया नहीं जा सका है। उपनगरीय बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के गोविंद शर्मा ने बताया कि 18 सितम्बर को किराया बोर्ड की बैठक रखी गई थी, जिसमें किराया बढ़ाने को लेकर परिवहन अधिकारियों और बस ऑपरेटरों के बीच सहमति हो गई थी। इसके बाद परिवहन आयुक्त एवं मंत्रालय के मुख्य सचिव को नोटशीट बनाकर आदेश जारी करना थे, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई निर्णय नहीं हो पाया है और न ही किराया बढ़ाने की नोटशीट लिखी गई। अब बस ऑपरेटरों ने 30 नवम्बर तक बसों का किराया बढ़ाने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर बसों का संचालन बंद करने की चेतावनी भी दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved