नई दिल्ली: घर में पेड़-पौधे लगाने का शौक कई लोगों को होता है. कुछ लोग 2-4 पौधे लगाकर शांत हो जाते हैं तो वहीं कुछ लोग घर में पूरा बगीचा बना लेते हैं. घर में पौधे चाहे कितने भी हों, लेकिन उनका चुनाव बहुत सोच-समझकर करना चाहिए. क्योंकि कुछ पौधे घर में लगाने के लिए बहुत अशुभ माने गए हैं. इन पौधों को घर में लगाना मुसीबतों को खुद न्योता देना है. दूध निकलने वाले पौधे : घर में गलती से भी ऐसे पौधे नहीं लगाना चाहिए, जिनकी पत्तियों या तनों से दूध निकलता हो. ये पौधे घर में नकारात्मकता लाते हैं. इससे घर की शांति भंग हो जाती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved