img-fluid

युवा है आप, तो अभी से शुरू करें Saving, और बनाए पैसा

November 24, 2020

जब किसी पर आर्थिक रूप से मुसीबत आती है तो सबसे पहले अपनी बचत (savings) से ही पूर्ति करता है। लेकिन युवा लोग बचत के बारे में ज्यादा नहीं सोचते, वे वर्तमान में जीना पसंद करते है। ऐसे युवाओं को कोरोना काल में सबसे ज्यादा मुसीबत का सामना करना पड़ा। अब युवा सजग हो रहे है और बचत के बारे में सोच भी रहे है।
कोरोना काल में अर्थव्यवस्था (economy) की हालत और लोगों की आर्थिक हालत दोनों ही काफी खराब हैं। ऐसे में अगर किसी से निवेश की बात करें तो वह एक बार के लिए ये जरूर कह देगा कि अभी पैसों की दिक्तत है। हालांकि, यही वो समय है जो ये बताता है कि ऐसी पैसों की दिक्कत से निपटने के लिए निवेश करना बहुत जरूरी है। जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी आपको निवेश करना शुरू कर देना चाहिए। हालांकि, सिर्फ बैंक खातों में सेविंग कर के आपको वो फायदा नहीं होगा, जो आपको निवेश के अन्य विकल्पों से होगा। निवेश से पहले आपकों तीन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

– कर्ज हो तो सबसे पहले निपटाएं
कोरोना काल में यदि आपको कर्ज लेना पड़ा या पहले से कोई कर्ज हो तो आप सबसे पहले अपने सभी कर्जों को निपटा दें। अगर फिर भी आपके ऊपर एजुकेशन लोन या फिर कोई दूसरा लोन हो जो आपके माता-पिता ने आपकी पढ़ाई के लिए लिया हो, तो पहले उसे निपटा दें। ऐसा करने से उस पर लगातार लगने वाले ब्याज का आपको नुकसान नहीं होगा, साथ ही आपके ऊपर से एक बड़ी जिम्मेदारी हट जाएगी, तो आप कहीं निवेश करने की सोच सकते हैं।

– छोटी बचत से ही शुरू करें
अक्सर लोग निवेश (investment) को टालते जाते हैं, कभी सैलरी कम होने की बात कहकर तो कभी खर्चे ज्यादा होने का हवाला देकर। निवेश को कभी न टालें, भले ही आप कम ही निवेश करें, लेकिन निवेश जरूर करें। आप चाहें तो 100 रुपए या 500 रुपए की एसआईपी से म्यूचुअल फंड में भी निवेश करना शुरू कर सकते हैं। अगर आप शेयर बाजार की अच्छी जानकारी रखते हैं तो सीधे शेयर बाजार में ही निवेश कर सकते हैं। इससे एक तो आपको पास कुछ पैसे जमा होंगे, दूसरा आपकी निवेश की आदत बनेगी।

– अच्छे निवेश के तरीकों पर ध्यान रखें
अक्सर मीडिया, सोशल मीडिया में कई तरह की खबरे आती रहती है, यहां निवेश (investment) करने पर जल्द रकम दोगुनी होगी या शेयर बाजार में पैसा लाने से एक माह में ही दोगुनी रकम मिल जाएगी। ऐसी बातों से सजग रहे और निवेश करने के लिए अच्छी कंपनी और तरीकों पर ध्यान रखें। सिर्फ खबर सुनकर आप बाजार में निवेश ना करें। अगर आपको शेयर बाजार की अच्छी जानकारी नहीं है तो आप उसमें पैसा गंवा सकते हैं। अपनी नौकरी या बिजनेस के साथ-साथ खुद को लगातार एजुकेट करते रहें, ताकि कभी कोई नुकसान ना झेलना पड़े।

Share:

  • तीन दिन उत्तरी हवाओं के बाद फिर से दक्षिणी हवाओं का असर

    Tue Nov 24 , 2020
    ठंडक बरकरार, रात और दिन का तापमान बढ़ा इंदौर। मौसम का मिजाज एक समान नहीं चल रहा। 3 दिन उत्तरी हवाओं ने मालवा-निमाड़ में ठंडक घोल दी थी, लेकिन फिर से दक्षिणी हवाओं ने रात और दिन का तापमान बढ़ा दिया है। हालांकि ठंड का असर भी बरकरार है। नवंबर का आखिरी सप्ताह चल रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved