img-fluid

डार्क सर्कल्स की समस्‍या से पाना चाहते हैं छुटकारा तो बेहद काम आएंगे ये घरेलू उपाय

September 02, 2025

नई दिल्‍ली। आखिरकार कौन नहीं चाहता कि वो अच्छा दिखे या खूबसूरत (Beautiful) दिखे। लोग अक्सर बेहतर दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करते। लेकिन कभी-कभी छोटी-छोटी चीज़ें हमारा पूरा लुक खराब कर देती हैं। लोग आज भी नेचर से ज्यादा आपके चेहरे से जज करते हैं। सबसे पहली नज़र हर किसी चेहरे पर ही पड़ती हैं। लेकिन अगर आपके चेहरे पर डार्क सर्कल्स(dark circles) हैं तो सबसे पहला ध्यान उन्हीं की ओर जाएगा। फिर चाहे आपकी आंखों में कितनी ही चमक क्यों न हो, आपके डार्क सर्कल्स के सामने वो फीकी ही पड़ जाएगी।

अक्सर पूरी नींद न लेना, थकान, रात-रात भर फोन चलाना और बढ़ती उम्र के चलते चेहरे पर डार्क सर्कल्स हो जाते हैं। चेहरे पर काले गड्ढे के होने से आप अपनी उम्र से ज्यादा के नज़र आने लगते है। चेहरे पर हर वक्त थकावट नजर आती है। जिन लड़कियों को डार्क सर्कल्स होते हैं वो अक्सर इन्हें मेकअप (Makeup) से छिपाने की कोशिश करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इन्हें पूरी तरह भी हटाया जा सकता है वो भी महज़ कुछ घरेलू उपाय (home remedies) के ज़रिए।

डार्क सर्कल्स हटाने के घरेलू उपाय
नींबू का रस(Lemon juice)
– नींबू का रस निकालकर उसे डार्क सर्कल वाले एरिए पर हल्के हाथ से ध्यान से लगाएं।
– नींबू के अंदर विटामिन की मात्रा अधिक पाई जाती है।
– हफ्ते में 2 बार ऐसा करने से आप जल्द ही असर देखेंगे।



खीरा का पेस्ट(Cucumber paste)
– खीरा के अंदर विटामिन्स की मात्रा अधिक होती है।
– खीरे का पेस्ट बनाकर उसमें एलोवेरा जेल मिलाएं और डार्क सर्कल्स पर लगाएं।
– 15 मिनट बाद हल्के हाथ से मसाज करते हुए चेहरे को धो लें।

एलोवेरा जेल(Aloe vera gel)
-रोजाना सोनेसे पहले रात को एक चम्मच एलोवेरा जेल हाथों लेकर डार्क सर्कल्स पर अच्छे से मसाज करें।
– मसाज करने के बाद रातभर इसे आंखों के नीचे लगा रहने से और सुबह पानी से अच्छे से चेहरा धो लें
-इसके रोजाना इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेट रहेगी और डार्क सर्कल्स हल्के पड़ने लगेंगे।

स्वीट आलमंड ऑयल(Sweet Almond Oil)
– कॉटन बॉल पर स्वीट आलमंड ऑयल की दो बूंदे डाले और इसे हल्के हाथों से डार्क सर्कल वाले एरिए पर लगाएं।
– 5-6 मिनट तक हल्के उंगलियों से डार्क सर्कल्स पर मालिश करें और थोड़ी देर बाद अपना चेहरा धो लें।
– रोजाना इसका इस्तेमाल करने से आपको फर्क नज़र आने लगेगा।

टमाटर(tomato)
– टमाटर के अंदर बीटा-कैरोटीन पाया जाता है। जो हमारी स्किन को बेहद चमकदार बनाता है।
– टमाटर का पेस्ट बनाकर उसमें थोड़ा से नींबू मिलाएं और डार्क सर्कल्स पर लगाएं।
– इस पेसट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच या सत्‍यता की पुष्टि नहीं करते हैं.

Share:

  • बालों में हो रही है ये दिक्कत तो हो जाएं सावधान, इस गंभीर बीमारी का हो सकता है खतरा

    Tue Sep 2 , 2025
      नई दिल्ली। कोलेस्ट्रॉल(cholesterol) हमारी कोशिकाओं में मौजूद एक मोम जैसा पदार्थ होता है. स्वस्थ कोशिकाओं के निर्माण के लिए कोलेस्ट्रॉल काफी जरूरी माना जाता है. कोलेस्ट्रॉल की मदद से शरीर की कोशिकाएं और अंग सही तरीके से काम करते हैं. इसके अलावा कोलेस्ट्रॉल हार्मोन, विटामिन और पाचन (Vitamins and Digestion) के लिए जरूरी फ्लूइड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved