img-fluid

फुटपाथों पर बने अवैध शेड हटेंगे… खाली प्लॉट पर खचरा फेंकने पर लगाया जुर्माना

October 16, 2025

  • राजबाड़ा, संगम नगर सहित कई क्षेत्रों में सुबह घूमे निगमायुक्त, अधीनस्थों को पड़ी फटकार

इंदौर। निगमायुक्त ने आज सुबह राजबाड़ा, जवाहर मार्ग, राजमोहल्ला, अवंतिका नगर, संगम नगर सहित योजना 51 क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने फुटपाथों पर बने अवैध शेड और अतिक्रमणों को दीपावली बाद हटाने के निर्देश दिए और एक खाली प्लाट पर कचरा फेंकने के मामले में भी जुर्माना लगाने के साथ कड़ी चेतावनी भी दी गई। इस निरीक्षण के दौरान आयुक्त और उनकी टीम को योजना 51 में खाली प्लाट पर कचरा पड़ा मिला। जब अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया ने कचरे की जांच की तो उसमें कुछ बिल के साथ शादी की पत्रिका पाई गई, जिस पर लिखे नाम और पते के आधार पर कचरा फेंकने वाले की पहचान कर ली गई और तुरंत ही निगम की टीम कचरा फेंकने वाले भवन स्वामी नीलम गर्ग के निवास डी-88 स्कीम नंबर 51 पर पहुंच गई और नीलम गर्ग द्वारा खाली प्लाट के अलावा अपने घर के बाहर भी कचरा फेंका गया था।


अपर आयुक्त सिसोनिया के निर्देश पर नीलम गर्ग के विरुद्ध 2500 रुपए के जुर्माने यानी चालानी कार्रवाई की गई और इतना ही नहीं, उनके द्वारा अपने घर से दूर खाली प्लाट पर जो कचरा फेंका गया था वह भी उन्हें वापस इस हिदायत के साथ दिया गया कि इसे पुन: सेग्रिगेशन यानी अलग-अलग कर कचरा संग्रहण करने वाले डोर-टू-डोर वाहन को सौंपा जाए।

Share:

  • इंदौर: प्रशासन को डराने के लिए पीया था फिनाइल

    Thu Oct 16 , 2025
    24 में से 5 किन्नरों के गले झुलसे… एक ने ड्रिप लगाने से मना किया इंदौर। 10 महीने से चला आ रहा विवाद जब सुलझता नजर नहीं आया तो किन्नरों (transgender) ने हंगामा मचाने और प्रशासन (administration) को डराने के लिए फिनाइल (phenyl) पीकर आत्महत्या के प्रयास का ड्रामा रचा, जिसे लेकर देर रात तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved