
भदोही। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही (Bhadohi) से ठगी (Fraud) का अजीबोगरीब मामले सामने आया है। दरअसल जिले के ज्ञानपुर इलाके में नाबालिग लड़की (Minor Girl) का अपहरण (Kidnapping) हुआ था। लड़की की खोजबीन चल ही रही थी कि तभी लड़की की मां (Mother) के पास फोन आता है। कॉल पर दूसरी तरफ मौजूद शख्स खुद को पुलिस अफसर बताता है और कहता है कि आपकी बेटी बरामद हो गई है। आप चिंता मत करिए। लेकिन कानूनी प्रक्रिया के तहत इसका मेडिकल टेस्ट करवाना होगा। उसके लिए 12 हजार रुपये का खर्च आएगा। इसके बाद किडनैप हुई बच्ची की मां के साथ ठगी हो गई।
भदोही के एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने दर्ज हुई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि बीते 27 अक्टूबर को ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 17 साल की लड़की को कोचिंग जाते समय रास्ते में संजय यादव नामक व्यक्ति ने कथित रूप से किडनैप कर लिया था। इस सिलसिले में पिछले 1 नवंबर को मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी। हालांकि, परिजन ने बाद में आरोप लगाया कि बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज होने के दूसरे दिन उनकी बेटी को दबाव में लेकर कुछ वीडियो बनाए गए। ये वीडियो उसकी मां के मोबाइल फोन पर भेजे गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved