
भोपाल। भाजपा में शामिल होने के बाद डबरा से विधानसभा उपचुनाव हारी इमरती देवी ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के जन्मदिन पर शहर में लगे होर्डिंग्स पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बाबा साहब के जन्मदिन पर शहर में उनका एक भी होर्डिंग नहीं और हमने जो होर्डिंग बनवाए, उनके लिए भी जगह नहीं है। साथ ही उन्होंने भाजपा पर दलित वोट बैंक उपयोग के आरोप भी लगाएं। 15 अप्रैल को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का जन्मदिन था। इस दिन डबरा शहर नरोत्तम को बधाई देने वाले होर्डिंग्स और बैनरों से पटा पड़ा है। इससे एक दिन पहले डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती थी। इमरती का आरोप है कि बाबा साहब का एक भी होर्डिंग लगाने के लिए जगह नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved