
वाशिंगटन। दुनिया भर के ग्लेशियर(Glacier) 15 साल पहले के मुकाबले इन दिनों काफी तेजी से पिघल(Melting) रहे हैं। इनके पिघलने (Melting) की तस्वीरें 3डी(3d Photos) सैटेलाइट(satellite) में कैद(Capture) हुई हैं।
सैटेलाइट (satellite) के आकलन के मुताबिक जिस हिसाब से ये ग्लेशियर(Glacier) पिघल रहे हैं, उससे हम प्रति वर्ष 31 फीसदी बर्फ गंवा रहे हैं। नेचर जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट में वैज्ञानिकों ने इसके लिए इंसानों द्वारा जलवायु परिवर्तन (Climate change) को जिम्मेदार ठहराया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved