img-fluid

RBI का अहम फैसला, अब रुपये में भी होगा अंतरराष्ट्रीय कारोबार का सेटलमेंट

July 12, 2022

नई दिल्ली/मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने एक अहम फैसले (important decisions) में अंतरराष्ट्रीय (international) स्तर पर होने वाले कारोबार को भारतीय मुद्रा रुपये (Indian currency rupee) में निपटारे की व्यवस्था की है।


रिजर्व बैंक की ओर से सोमवार को जारी की गई एक रिलीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भारतीय निर्यात को बढ़ावा देने और कारोबार में रुपये में लोगों की दिलचस्पी को समर्थन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय कारोबार का सेटलमेंट रुपये में करने का भी फैसला लिया गया है।

आरबीआई की अधिसूचना के मुताबिक यह एक अतिरिक्त व्यवस्था के रूप में अंतरराष्ट्रीय कारोबार के तहत होने वाले आयात और निर्यात से जुड़े इनवॉयसिंग, भुगतान और सेटलमेंट के लिए व्यवहार में लाया जाएगा। बैंक नियामक के मुताबिक इस व्यवस्था को लागू करने से पहले एडी बैंकों को आरबीआई के मुंबई स्थित फॉरेन एक्सचेंज डिपार्टमेंट से पहले इजाजत लेनी होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि रिजर्व बैंक के इस कदम से आयात-निर्यात करने वाले कारोबारियों को लाभ पहुंचेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मप्र में मिले कोरोना के 131 नये मामले, एक मरीज की मौत

    Tue Jul 12 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 131 नये मामले (131 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 99 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 45 हजार 663 हो गई है। वहीं, राज्य में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved