
इस्लामाबाद। पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी नेताओं की टिप्पणी को लेकर देश सहित दुनिया के कई हिस्सों में धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। यहां तक कि भारत में फैली हिंसा में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) भी कूंद गए हैं।
बता दें कि भारत में हिंसा फैलाने वालों के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने (Imran Khan) ट्वीट किया कि यह चौंकाने वाला है कि भारतीय अधिकारियों ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी प्रवक्ता के ईशनिंदा बयानों का विरोध करने पर भारतीय मुसलमानों के घरों को ही नष्ट कर दिया!
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने पैगंबर विवाद (Prophet Muhammad Controversy) को लेकर यूपी हिंसा के बाद हुई बुलडोजर (Bulldozer) की कार्रवाई को गलत ठहराया है। उन्होंने भारत में हिंसा के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने को लेकर झूठी सांत्वना देने की कोशिश की है. इमरान खान ने भारत में हिंसा करने वालों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाते हुए आरोपियों से सहानुभूति जताने की झूठी कोशिश की है।
Shocking how Indian officials demolished the homes of Indian Muslims protesting against the blasphemous statements of BJP spokesperson against our beloved Holy Prophet PBUH. Instead of showing sensitivity to their Muslim citizens who, along with Muslims worldwide were deeply hurt
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) June 14, 2022
बता दें कि प्रयागराज हिंसा (Prayagraj Violence) के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले जावेद पंप के घर को जिला प्रशासन के आदेश के बाद जमींदोज कर दिया गया था। पुलिस का दावा है कि उसने जावेद के मकान की तलाशी के दौरान अवैध असलहे मिल थे. जिसमें 12 बोर और 315 बोर के तमंचे शामिल हैं। देश में अलग-अलग जगह पर पैगंबर विवाद (Prophet Remarks Row) को लेकर हुई हिंसा में कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved