img-fluid

इमरान की नई चाल, गिलगिट बाल्टिस्तान को अस्थायी प्रांत का दर्जा दिया

November 02, 2020

इस्लामाबाद । कश्‍मीर (Kashmir) मसले पर दुनियाभर से मुंह की खा रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने गुलाम कश्मीर में अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए नई चाल चली है। इमरान ने गिलगिट बाल्टिस्तान (Gilgit Baltistan ) को अस्थायी प्रांत का दर्जा देने का एलान किया है।

रिपोर्टों के मुताबिक, इमरान ने रविवार को गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit Baltistan) को अंतरिम प्रांत का दर्जा देने का एलान किया। दरअसल, पाकिस्तान सरकार पिछले कुछ समय से गिलगिट बाल्टिस्तान में स्थिति को बदलने की फिराक में है। इसी कोशिश के तहत इमरान ने बीते दिनों यहां चुनाव कराने का भी एलान किया था जिस पर भारत ने विरोध जताया था। इमरान ने कहा था कि गिलगित-बाल्टिस्तान को संवैधानिक अधिकार दिए जाएंगे और नवंबर में चुनाव कराए जाएंगे।

बतादें कि गिलगिट बाल्टिस्तान (Gilgit Baltistan) को प्रांत बनाने की सुगबुगाहट से ही वहां प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है । इस फैसले के विरोध में आठ अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट और स्टुडेंट लिबरेशन फ्रंट की अगुआई में भारी प्रदर्शन हुए थे। मौजूदा वक्‍त में भी गुलाम कश्मीर में इमरान खान का भारी विरोध हो रहा है। ऐसे में अस्थायी प्रांत का दर्जा देने के इमरान के फैसले से वहां विरोध प्रदर्शनों को और हवा मिलेगी।

गौरतलब है सऊदी अरब ने भी भारत के रुख का समर्थन करते हुए गिलगिट बाल्टिस्तान समेत गुलाम कश्मीर को पाकिस्तान के नक्शे से हटा दिया । इससे पाकिस्‍तान के सियासी हलके में हड़कंप मच गया है ।

Share:

  • सरकार ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को दिए 670 करोड़ रुपये

    Mon Nov 2 , 2020
    – देश के 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में से एक तिहाई घाटे में नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) को 670 करोड़ रुपये की पूंजी उपलब्‍ध कराई है। सरकार ने आरआरबी के पूंजी आधार को मजबूत करने तथा इस मुश्किल वक्‍त में कृषि वित्त में उनकी अहम भूमिका के मद्देनजर यह कदम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved