img-fluid

क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” के साथ आरोपी गिरफ्तार

October 31, 2025

इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) में अवैध मादक पदार्थों (Narcotics) की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) नगरीय संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम (Crime Branch Team) के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।


इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश पतारसी करने के दौरान शहर के हुकुमचंद मिल एरिया साइ मंदिर के पास आम रोड इंदौर क्षेत्र में एक व्यक्ति दिखा जो कि गतिविधि से संदिग्ध लगा जिससे पूछताछ करने पर पुलिस को देख घबराने लग जिसे घेराबंदी कर रोका। पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम बादल धनोलिया नि. तेजाजी नगर इंदौर का होना बताया। जिसकी विधिवत तलाशी लेते 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद किया गया। एवं एक बिना नंबर की मोटरसाइकल भी मौके से जप्त की गई। आरोपी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि अधिक लाभ अर्जित करने की मंशा से सस्ते में मादक पदार्थ खरीदकर ‘ब्राउन शुगर’ इंदौर शहर में बेचता था। आरोपी बदल से 30 ग्राम “ब्राउन शुगर” एवं एक बिना नंबर प्लेट का दोपहिया वाहन जप्त किया गया है। विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी के कब्जे से “30” ग्राम अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 189/25 धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Share:

  • उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन का बड़ा दावा, कहा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत विमान हादसे में नहीं हुई

    Fri Oct 31 , 2025
    रामनाथपुरम । भारत (India) के उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन (Vice President C.P. Radhakrishnan) ने गुरुवार को बड़ा दावा किया है। राधाकृष्णन ने कहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की मृत्यु विमान दुर्घटना (plane crash) में नहीं हुई थी। पासुमपोन में थेवर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उपराष्ट्रपति ने पत्रकारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved