
गर्भवती महिलाएं, कुपोषण, बुजुर्गों सहित इलाज के लिए भर्ती हो चुके रहवासियों पर निगरानी
इंदौर । अधिकारियों के अनुसार महज कुछ घरों को छोडक़र प्रदूषित पानी (Polluted water) से बीमार होने वाले ज्यादातर इलाकों में अब हालात तेजी से सामान्य होते जा रहे हैं। इन सभी इलाकों में हेल्थ विभाग (Health Department) अपने विभागीय सर्वेक्षण (survey) के अंतर्गत आज से घर -घर जाकर रहवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगा। यह हेल्थ चेकअप सर्वे सात दिनों तक जारी रहेगा ।
यह स्वास्थ्य परीक्षण अभियान लगातार सात दिनों तक चलेगा। 125 स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम भागीरथपुरा के रहवासियों के घर-घर पहुंचेगी। इस दौरान गर्भवती महिलाओं, कुपोषण सम्बन्धित मरीजों के अलावा सर्दी-खांसी, बुखार, ब्लड प्रेशर, मौसमी बीमारियों, शुगर, दमा, अस्थमा, एलर्जी सम्बन्धित बीमारियों का परीक्षण किया जाएगा। जिनमें बीमारी के सामान्य लक्षण होंगे उनको वहीं दवा -गोली दी जाएगी, मगर जो थोड़े भी असामान्य होंगे उन्हें तत्काल सम्बन्धित सरकारी अस्पतालों में भेजकर उनकी जांच कराई जाएगी। जरूरत पडऩे पर उन्हें भर्ती कर इलाज किया जाएगा। आज से सात दिनों तक घर- घर सर्वे करने वाली 125 सदस्यीय स्वास्थ्यकर्मियों की टीम में एएनएम, स्वास्थ्य कर्मचारी, आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता, नर्सिंग स्टूडेंट्स, नर्सिंग ऑफिसर शामिल हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved