img-fluid

दिल्ली में बेकाबू हो रहा कोरोना, अस्पतालों में बेड्स बढ़ाने को केजरीवाल ने केंद्र से मांगी मदद

November 11, 2020

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर राजधानी में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया है। केजरीवाल ने यह अनुरोध उस अनुमान के मद्देनजर किया है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के तीसरे दौर के दौरान आगामी हफ्तों में कोविड-19 के रोजाना 15,000 मामले सामने आ सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह डॉ. हर्षवर्धन को लिखे पत्र में अस्पतालों में लगभग 4,900 बेड्स कम होने की बात कही है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि वह दिल्ली में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों को 300 आईसीयू बेड्स समेत कम से कम 1,092 अतिरिक्त बेड्स और जरूरी चिकित्सा कर्मियों का प्रबंध करने का निर्देश दें। डॉक्टर पॉल कमेटी ने अनुमान जताया है कि दिल्ली में कोविड-19 के तीसरे दौर में बढ़ते प्रदूषण, त्योहारों का जश्न, शादी के सीजन और अन्य वजहों से आगामी हफ्तों में कोरोना वायरस के रोजाना 15,000 मामले सामने आ सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कमेटी के अनुमान का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली में बीते कुछ दिन में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिलहाल आईसीयू बेड्स समेत कुल 15,713 बेड्स हैं। केजरीवाल ने कहा कि लगभग 4900 बेड्स की कमी है, जिसे केन्द्र और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों की मदद से पूरा किया जाना है।  बता दें कि, मंगलवार को पहली बार दिल्ली में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 7,830 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 4.5 लाख के पार पहुंच गए हैं। इसके साथ ही 83 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या भी बढ़कर 7,143 पर पहुंच गई है।

Share:

  • दिग्विजय सिंह ने कहा, चाचा का फर्ज निभाएं नीतीश और तेजस्वी को CM बनाने में करें मदद

    Wed Nov 11 , 2020
    बिहार चुनाव के नतीजे साफ हो चुके हैं. NDA ने बहुमत का आंकड़ा जुटा लिया है और महागठबंधन का प्रमुख दल RJD इन चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ये तय है कि सरकार NDA की बन रही है, लेकिन दिग्विजय सिंह ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे कांग्रेस पार्टी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved