
इंदौर। हर मामले में नंबर 1 रहने वाला इंदौर झूमने के मामले में भी नंबर 1 पर आ गया है। इस बार शहर को शराबियों ने प्रदेश में नंबर 1 का खिताब दिलवाया है। वर्ष 2025 में इंदौर में 6.17 करोड़ लीटर शराब की बिक्री हुई है। इसके साथ ही शहर में शराब की बिक्री के सभी रिकॉर्ड टूट चुके हैं। इस शराब की कीमत 3731 करोड़ से ज्यादा है। इतनी शराब से जहां शराबियों को जमकर मजा आया है, वहीं, इससे सरकार के खजाने में भी भारी राजस्व आया है।
शराब की इस रिकॉर्ड तोड़ बिक्री का खुलासा आबकारी विभाग द्वारा तैयार की गई वर्ष 2025 की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2025 के बीच इंदौर में कुल 6 करोड़ 17 लाख 22 हजार 561 लीटर शराब की बिक्री हुई है, जबकि वर्ष 2024 में यह आंकड़ा 6 करोड़ 14 लाख 67 हजार 738 लीटर था। इस तरह 2024 की अपेक्षा 2025 में 2 लाख 54 हजार 823 लीटर ज्यादा शराब बिकी है। इसमें शराब की सभी किस्में यानी देसी, विदेशी और बियर शामिल हैं।
चार साल में 73 प्रतिशत बढ़ गई शराब की बिक्री
वर्ष 2025 में जहां 2024 की अपेक्षा सिर्फ 2.54 लाख लीटर शराब ही ज्यादा बिकी है, जो महज 0.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। वहीं, 2021 से तुलना करें, तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आते हैं। वर्ष 2021 में शहर में 3.55 लाख लीटर शराब की बिक्री हुई थी, जबकि 2025 में 6.17 करोड़ लीटर शराब बिकी है। इस तरह चार सालों में शराब की बिक्री 2.61 करोड़ लीटर बढ़ गई है, जो 73.5 प्रतिशत से भी ज्यादा है।
देसी शराब के शौकीन हुए कम, बिक्री 60 लाख लीटर घटी
आबकारी विभाग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2025 में 1.48 करोड़ लीटर देसी शराब बिकी है, जबकि 2024 में 2.08 करोड़ लीटर देसी शराब बिकी थी। यानी एक ही साल में देसी शराब की बिक्री में 60 लाख लीटर की गिरावट आई है। प्रतिशत में देखें, तो देसी शराब की बिक्री 29 प्रतिशत घट गई है। देसी शराब की बिक्री का यह आंकड़ा न सिर्फ 2024 की अपेक्षा, बल्कि 4 सालों में सबसे कम है। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि शहर में देसी शराब के शौकीन कम हो रहे हैं।
बियर और विदेशी शराब की बिक्री बढ़ी
2025 में जहां देशी शराब की बिक्री में भारी कमी दर्ज की गई है। वहीं, विदेशी शराब और बियर की बिक्री में काफी बढ़त दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 में 1.39 करोड़ लीटर विदेशी शराब और सबसे ज्यादा 3.30 करोड़ लीटर बियर की बिक्री हुई है, जबकि 2024 में 1.28 लीटर विदेशी शराब और 2.77 करोड़ लीटर बियर की बिक्री हुई थी। इस तरह 2024 की अपेक्षा 2025 में 10.41 लाख लीटर विदेशी शराब और 52.25 लाख लीटर बियर ज्यादा बिकी है। प्रतिशत में देखें तो विदेशी शराब की बिक्री 8 प्रतिशत और बियर की बिक्री 19 प्रतिशत बढ़ी है।
इंदौर में 173 दुकानें और 149 बार
इंदौर में शराब की बिक्री मुख्य रुप से शराब दुकानों के माध्यम से होती है। इंदौर जिले में शराब की कुल 173 दुकानें हैं, जिनसे देशी, विदेशी शराब और बियर बेची जाती है। वहीं बार, रेस्टोरेंट, होटल और क्लब में भी शराब परोसी जाती है। इनकी संख्या 149 हैं। साथ ही शराब की बिक्री मिलीट्री और पैरामिलीट्री कैंटिन से भी स्टाफ के लिए होती है। इस तरह कुल 325 स्थानों से ही 6.17 करोड़ लीटर शराब की बिक्री हुई है।
शराब की कीमत का गणित
देसी – 1.48 करोड़ लीटर से 1.97 करोड़ बॉटल, औसत 300 रुपए प्रति बॉटल, कुल कीमत – 592 करोड़ रुपए
विदेशी- 1.39 करोड़ लीटर से 1.85 करोड़ बॉटल, औसत 1200 रुपए प्रति बॉटल, कुल कीमत-2,225 करोड़ रुपए
बियर- 3.30 करोड़ लीटर से 5.07 करोड़ बॉटल, औसत 180 रु. प्रति बॉटल, कुल कीमत-914 करोड़ रुपए कुल 3,731 करोड़ रुपए
9 माह में 1408 करोड़ का राजस्व कमाया
इंदौर में वर्ष 2025 में 6.17 करोड़ लीटर से ज्यादा शराब की खपत हुई है। यह पिछले सालों की तुलना में ज्यादा है। इस दौरान अवैध शराब की बिक्री सहित अनियमितताओं के खिलाफ 9,989 प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं। 59,620 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई है। वहीं, अप्रैल से दिसंबर के बीच शराब की बिक्री से 1408 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है।
– अभिषेक तिवारी, सहायक आबकारी आयुक्त
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved