
इंदौर। इंदौर (Indore) में यातायात नियमों (Traffic Rules) को लेकर पुलिस (Police) की सख्ती अब एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। अब तक आम जनता (General Public) को हेलमेट (Helmets) और दोपहिया वाहन पर तीन सवारी को लेकर समझाइश और चालान झेलने पड़ते थे, लेकिन अब नियम तोड़ने पर वर्दीधारी (Uniform) भी नहीं बच पाएंगे।
दरअसल इंदौर शहर में यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने के अभियान के तहत पुलिस विभाग ने एक मिसाल कायम की है। जानकारी के मुताबिक अब तक 50 से अधिक पुलिसकर्मियों पर चालानी कार्रवाई की जा चुकी है। यही नहीं, आने वाले दिनों में यह अभियान और भी तेज़ होने वाला है। नई व्यवस्था के तहत यदि कोई पुलिसकर्मी बिना हेलमेट कार्यालय पहुंचता है, तो उस पर भी चालान किया जाएगा।
यानी अब न ड्यूटी का बहाना चलेगा, न वर्दी का रुतबा। सड़क पर बिना हेलमेट या दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर घूमने वाले पुलिसकर्मी भी सीधे कार्रवाई की जद में होंगे। वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब तक नियमों का पालन पुलिस खुद नहीं करेगी, तब तक जनता से अपेक्षा करना गलत होगा। इसी सोच के साथ यह कदम उठाया गया है, ताकि आम नागरिकों में भी यातायात नियमों के प्रति जागरूकता और विश्वास बढ़े। इस कार्रवाई से इंदौर की सड़कों पर एक साफ संदेश गया है कि कानून सबके लिए बराबर है, चाहे वह आम नागरिक हो या खाकी वर्दी।
वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि यह सख्ती इंदौर को यातायात नियमों के पालन में कितना आगे ले जाती है, लेकिन इतना तय है कि नियम तोड़ने वालों के लिए अब कोई सेफ ज़ोन नहीं बचा।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved